Search

बच्चों के जीवन में माता-पिता और गुरू तीनों की महत्वपूर्ण भूमिका : डॉ. इफ्शा खुर्शीद

विभावि अर्थशास्त्र विभाग में मातृ-पितृ-शिक्षक मिलन समारोह Hazaribagh : विनोबाभावे विश्वविद्यालय में शनिवार को अर्थशास्त्र विभाग में मातृ-पितृ-शिक्षक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन सत्र 2021-23 के विद्यार्थियों के माता-पिता अथवा अभिभावकों के लिए किया गया था. इसका शुभारंभ विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. इफ्शा खुर्शीद ने अपने संबोधन से किया. समारोह में उन्होंने कहा कि मां-बाप बच्चों को जीवन देते हैं तथा गुरु बच्चे को जीवन जीने की कला सिखाते हैं. अत: एक छात्र के लिए माता-पिता और गुरु तीनों ही अति महत्वपूर्ण होते हैं. फिर दीप प्रज्जवलित करते हुए ईश्वर को याद किया गया. इस समारोह में सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ सजल मुखर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि विभाग 1992 से विद्यार्थियों में गुणों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. अर्थशास्त्र विभाग अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास करता है तथा छात्रों में चरित्र और योग्यता के निर्माण में लगा रहता है. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय वित्त पदाधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा ने छात्रों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों तथा अभिभावकों की भूमिका को रेखांकित किया तथा छात्रों में चरित्र के निर्माण प्रक्रिया को सर्वाधिक महत्वपूर्ण बताया. इसे भी पढ़ें :गोड्डा">https://lagatar.in/godda-horrific-robbery-in-jewelry-shop-one-criminal-killed-another-arrested/">गोड्डा

: ज्वेलरी दुकान में भीषण लूट, एक अपराधी की मौत, दूसरा धराया
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/tulsi-jayanti-vbu_746-1.jpg"

alt="" width="600" height="320" />

संत कवि तुलसीदास की कृतियां आज भी प्रासंगिक

विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के हिन्दी विभाग में शनिवार को विभागाध्यक्ष डॉ केदार सिंह की अध्यक्षता में गोस्वामी तुलसीदास जयंती सह वर्तमान परिप्रेक्ष्य में तुलसीदास की प्रासंगिकता विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने संत कवि तुलसीदास की कृतियों को आज भी प्रासंगिक बताया. गोष्ठी में उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. सौरभ मिश्रा, अमित पांडेय, लक्ष्मी कुमारी और विजय कुमार दास को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार के रूप में रामचरितमानस पुस्तक दी गई. मुख्य वक्ता के रूप में डॉ सीपी दांगी मौजूद थे. मंच संचालन डॉ सुनील कुमार दूबे और धन्यवाद ज्ञापन डॉ राजू राम ने दिया. इसे भी पढ़ें :धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-lab-assistant-of-simfer-digwadih-died-on-duty/">धनबाद:

सिम्फ़र डिगवाडीह के लैब असिस्टेंट की ड्यूटी पर मौत

मौके पर गणमान्य लोग मौजूद थे

कार्यक्रम में दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार सिंह और डॉ विजय कुज़ूर, संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ नकुल पांडेय और डॉ अखिलेश्वर पांडेय तथा विभागीय शिक्षक डॉ कृष्ण कुमार गुप्ता, डॉ सुबोध कुमार सिंह शिवगीत, विभागीय शोधार्थी मुकेश राम प्रजापति, रूपलाल कुमार, राजेश कुमार, सुजाता कुमारी, प्रियंका कुमारी, राधासागर महथा, रंजन कुमार, दयानंद कुंवर, सर्वजीत कुमार, भारतेन्दु शर्मा, कर्मचारी बलदेव नाग, अनीता देवी, बैजनाथ कुमार, साथ ही दर्शनशास्त्र के शोधार्थी मो. फैजल और विद्यार्थी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp