Lagatar desk : इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ ने रिलीज़ के बाद से दर्शकों और समीक्षकों से खूब तारीफें बटोरी हैं, लेकिन इन तारीफों का असर बॉक्स ऑफिस पर देखने को नहीं मिला. वहीं दूसरी ओर, सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की ‘जटाधरा’ का हाल तो पहले दिन से ही खराब नजर आया.
‘हक’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: तारीफें मिलीं, दर्शक नहीं सुपर्ण वर्मा के निर्देशन में बनी ‘हक’ तीन तलाक पर आधारित ऐतिहासिक शाहबानो केस की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने ओपनिंग डे पर 1.65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया.
मॉर्निंग शोज़ में फिल्म की ऑक्युपेंसी सिर्फ 5.66% रही. इवनिंग और नाइट शोज़ में यह बढ़कर 16.5% तक पहुंची.पूरे दिन की औसत सीट ऑक्युपेंसी मात्र 9.97% रही -यानी हर शो में 100 में से करीब 90 सीटें खाली रहीं.फिल्म को समीक्षकों ने ‘इमरान हाशमी के करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस’ बताया है, लेकिन दर्शक सिनेमाघरों तक नहीं पहुंचे.
वीकेंड पर उम्मीद ‘वर्ड ऑफ माउथ’ से
‘हक’ के लिए राहत की बात यह है कि इसका वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव है.फिल्म के सामने कोई बड़ी रिलीज़ नहीं है, इसलिए अगर वीकेंड में ऑडियंस ने साथ दिया तो यह रफ्तार पकड़ सकती है.करीब 35 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को अगर धीरे-धीरे भी दर्शक मिले तो यह नुकसान से बच सकती है.
‘जटाधरा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: सोनाक्षी-सुधीर की फिल्म बुरी तरह फ्लॉप
वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल के निर्देशन में बनी सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर ‘जटाधरा’ दो भाषाओं -तेलुगू और हिंदी -में रिलीज हुई.लेकिन पहले दिन का बिजनेस बेहद कमजोर रहा.
तेलुगू वर्जन से कमाई: 75 लाख हिंदी वर्जन से कमाई: 20 लाख कुल मिलाकर फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 95 लाख रुपये जुटाए.70 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म की समीक्षाएं बेहद निराशाजनक रही हैं. ना समीक्षक खुश हैं, ना दर्शक.
सुधीर बाबू की फैन फॉलोइंग ही आखिरी उम्मीद
‘जटाधरा’ के लिए अब एकमात्र उम्मीद सुधीर बाबू की तेलुगू बेल्ट में लोकप्रियता है. हालांकि, सोशल मीडिया पर दर्शकों ने सोनाक्षी सिन्हा और शिल्पा शिरोडकर की परफॉर्मेंस को लेकर कड़ी आलोचना की है.अब देखना होगा कि क्या सुधीर की फैन फॉलोइंग इस फिल्म को डूबने से बचा पाती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment