Search

इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ‘गनमास्टर G9’ का एलान,  शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk : एक्टर इमरान हाशमी ने अपनी आगामी एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘गनमास्टर G9’ की घोषणा कर दी है. मेकर्स ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीज़र शेयर करते हुए लिखा -दूध से बारूद, सब्ज़ी से गुंडे, गोलियों से धड़कन, गनमास्टर G9 धमाल मचाने के लिए तैयार है. और टीम पूरी तरह तैयार, तैयार और जानलेवा है . जो 2026 में रिलीज होगी

 

 


धमाकेदार तिकड़ी लौट रही है


दीपक मुकुट, हुनर मुकुट और सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट की तिकड़ी, इमरान हाशमी, निर्देशक आदित्य दत्त, और म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया के साथ मिलकर ‘गनमास्टर G9’ लेकर आ रही है. इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा और अपारशक्ति खुराना भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.

 

शेयर किए वीडियो में तीन अलग-अलग क्लिप्स नजर आ रही है.  जो फिल्म के तीनों लीड एक्टर्स के इंट्रोडक्शन को दर्शाती हैं .पहली क्लिप में जी9 लिखा हुआ बाल्टी दिखाई देता है और इमरान हाशमी का दमदार वॉइस ओवर सुनाई देता है. मुझसे मच-मच किया चलेगा, गलती से फैमिली को टच किया, तो याद रखना धंधे से दूधवाला हूं, बंदा बारूद वाला हूं . क्लिप में हाथों में टैटू और बंदूक नजर आती है, जो किरदार की खतरनाक छवि दिखाता है.

 

चूड़ियों में छिपी चाकू वाली बहू – जेनेलिया डिसूजा


दूसरी क्लिप में फिर वही बाल्टी दिखाई देती है और जेनेलिया की आवाज आती है .घर की बहूं हूं, इसका ये मतलब नहीं कि सिर्फ निर्मल और शीतल. घर की सब्जी आएगी तो सब्जी काटूंगी. लेकिन अगर घर पर गुंडे बदमाश आए, तो सब्जी थोड़े न काटूंगी.क्लिप में चूड़ियां पहने एक हाथ धारदार हथियार के साथ बाल्टी से निकलता है.

 

बम लेकर गुड़गांव का भौकाल – अपारशक्ति खुराना


तीसरी क्लिप में बाल्टी से एक हाथ बम के साथ बाहर आता है. अपारशक्ति का वॉइस ओवर है- लोहे की काठी दे सूराटी. हाथ में है बम और गुड़गांव में लोग हमसे 70 फिट दूर रहते हैं. क्योंकि बम और हम कभी भी फट सकते हैं. क्लिप के अंत में हिमेश रेशमिया का म्यूजिक और वॉइस भी सुनाई देती है, जो फिल्म को एक अलग एंटरटेनमेंट टच देती है.मेकर्स का कहना है कि ‘गनमास्टर G9’ एक नए जमाने की एक्शन-ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें भरपूर एंटरटेनमेंट, डायलॉगबाज़ी और दमदार म्यूजिक का तड़का लगेगा. फिल्म 2026 में  सिनेमाघरों में रिलिज होगी.

 

Follow us on WhatsApp