Search

इमरान खान की तीन शर्तें- पद छोड़ने पर गिरफ्तारी न हो, केस दर्ज न हो, शहबाज न बनें पीएम

Islamabad : पाकिस्तान की संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. इससे पहले इमरान खान ने विपक्ष के सामने तीन शर्त रखी हैं. इमरान खान को कुर्सी गंवाने के बाद गिरफ्तारी का डर सता रहा है. ऐसे में इमरान ने सबसे पहली शर्त है कि पद छोड़ने के बाद उनकी गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए.  पाकिस्तानी मीडिया जियो टीवी के अनुसार, इमरान खान की दूसरी शर्त है कि एनबीए के तहत उनके खिलाफ केस दर्ज न हो. इमरान खान की तीसरी शर्त यह है कि उनके बाद विपक्षी दल पाकिस्तान का नया वजीर-ए-आजम शहबाज शरीफ को न बनाएं. शहबाज के अलावा किसी और को पीएम बनाया जाए. हालांकि इस मामले में विपक्ष ने इमरान खान की शर्तों का कोई जवाब नहीं दिया है.

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने से स्पीकर का इनकार

नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने से स्पीकर असद कैसर ने इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराकर इमरान खान के साथ थोखा नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं कोई भी सजा भुगतने को तैयार हूं. स्पीकर का कहना है कि उनका पीएम के साथ 30 साल का रिश्ता है, इसलिए  वह उन्हें बाहर करने के लिए मतदान की अनुमति नहीं दे सकते. इसे भी पढ़ें – लॉयर्स">https://lagatar.in/lawyers-forum-wrote-to-the-governor-chief-justice-cm-and-cs-demand-action-against-ranchi-dc-who-threatened-advocate-rajiv-kumar/">लॉयर्स

फोरम ने राज्यपाल,चीफ जस्टिस, CM और CS को लिखा पत्र,“अधिवक्ता राजीव कुमार को धमकी देने वाले रांची DC पर हो कार्रवाई”

फवाद के बाद कुरैशी ने भी बदला ट्विटर बायो, खुद को बताया पूर्व मंत्री

फवाद चौधरी के बाद अब शाह महमूद कुरैशी ने भी अपना ट्विटर बायो बदल दिया है. शाह महमूद कुरैशी ने ट्विटर पर खुद को पूर्व विदेश मंत्री बताया है. बता दें कि इससे पहले फवाद चौधरी ने अपना ट्विटर प्रोफाइल बदला था. उन्होंने खुद को पूर्व सूचना मंत्री बताया था. इसे भी पढ़ें – नगर">https://lagatar.in/municipal-bodies-will-have-to-hold-a-board-meeting-every-month-if-the-mayor-is-not-able-to-do-it-the-secretary-will-call-the-meeting-in-7-days/">नगर

निकायों को हर महीने करनी होगी एक बोर्ड बैठक, मेयर नहीं कर पाये तो सचिव 7 दिन में बुलाएंगे बैठक

इमरान सुप्रीम कोर्ट की अवमानना करने पर तुले हैं : शाहबाज

पाकिस्तान नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने कहा है कि ऐसा लगता है कि इमरान खान और उनके साथी सुप्रीम कोर्ट की अवमानना करने पर तुले हुए हैं. इतिहास उन्हें एक धोखेबाज के रूप में याद रखेगा, जिसने बार-बार और बिना किसी दंड के संविधान का उल्लंघन किया. शाहबाज ने कहा कि क्या उसका अहंकार पूरे देश से बड़ा है?

इमरान का कैबिनेट मीटिंग बुलाना गलत : बिलावल

इधर, पीपीपी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि नेशनल असेंबली में बहस अवैध है. उन्होंने कहा कि रात 9 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाना आज मतदान न करने की स्पष्ट मंशा को दर्शाता है. प्रधानमंत्री इमरान खान और स्पीकर की मिलीभगत स्पष्ट है. इसे भी पढ़ें – हाल-ए-मनरेगा:">https://lagatar.in/flood-control-work-being-done-through-platform-construction-read-report/">हाल-ए-मनरेगा:

चबूतरा निर्माण के जरिये हो रहा बाढ़ नियंत्रण का कार्य
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp