Search

10 दिन में ‘भूल भुलैया 2’ 100 करोड़ में क्लब में हुई शामिल, वर्ल्ड वाइड में 146.85 करोड़ का किया बिजनेस

LagatarDesk : कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 की चमक बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. हॉरर कॉमेडी फिल्म `भूल भुलैया-2` लगातार रिकॉर्ड्स कायम कर रही है. इस फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड हासिल किया है. सिर्फ 9 दिन में ही `भूल भुलैया-2` 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. इसी के साथ 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली कार्तिक के करियर की दूसरी फिल्म भी बन गयी है. इससे पहले एक्टर की `सोनू के टीटू की स्वीटी` ने यह कारनामा किया था. इस फिल्म ने 2018 में 152.75 करोड़ की कमाई की थी.

10 दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया 122.69 करोड़

`भूल भुलैया-2` कार्तिक के करियर की बिगेस्ट ग्रॉसिंग फिल्म भी बन गयी है. फिल्म की स्टोरीलाइन से लेकर गाने तक सभी दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. फिल्म के ज्यादातर शोज हाउसफुल जा रहे हैं. कमाई के मामले में फिल्म का सेकेंड वीकेंड शानदार रहा. 9वें दिन यानी शनिवार को `भूल भुलैया-2` ने 11.35 करोड़ की बिजनेस किया. वहीं रिलीज के 10वें दिन भी फिल्म का कलेक्शन 12.77 करोड़ हुआ. इसी के साथ 10 दिन में ही फिल्म का कुल कलेक्शन 122.69 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्ड वाइड की बात करें को `भूल भुलैया-2` ने अब तक 146.85 करोड़ का बिजनेस किया है.

100 करोड़ का आंकडा पार करने वाली 5वीं फिल्म `भूल भुलैया-2`

`भूल भुलैया-2` 2022 में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली 5वीं फिल्म भी बन गई है. `भूल भुलैया-2` (मई) से पहले गंगुबाई काठियावाड़ी (फरवरी), द कश्मीर फाइल्स (मार्च), RRR (मार्च) और KGF2 (अप्रैल) ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. इसके अलावा `भूल भुलैया-2` इस साल पहले हफ्ते में ही सबसे ज्यादा कमाने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है. पहले हफ्ते फिल्म मने 92.05 करोड़ का बिजनेस किया. इससे पहले `द कश्मीर फाइल्स` ने 97.30 करोड़ की कमाई की थी. इस लिस्ट में आलिया की गंगुबाई काठियावाड़ी 68.93 करोड़ की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर है. इसे भी पढ़े : सीबीआई">https://lagatar.in/cbi-could-not-prove-that-there-was-corruption-in-awarding-tender-cbi-court-acquitted-the-then-gm-of-fci/">सीबीआई

नहीं साबित कर पायी टेंडर देने में हुआ था भ्रष्टाचार, CBI कोर्ट ने FCI के तत्कालीन GM को किया बरी

आयुष्मान-कंगना की फिल्म पर भारी पड़ी भूल भुलैया 2

भूल भुलैया 2 ने ओपनिंग डे पर ही 14.11 करोड़ की कमाई के साथ अपना खाता खोला था. तब से अब तक फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच इस फ्राइडे रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक भी कार्तिक की फिल्म का कुछ नहीं बिगाड़ पाई. कार्तिक की भूल भुलैया 2 ने कंगना की धाकड़ और आयुष्मान खुराना की अनेक, दोनों फिल्मों को धूल चटा दी है. इसे भी पढ़े : सुहागिनों">https://lagatar.in/suhagins-worship-vat-savitri-for-the-longevity-of-her-husband/">सुहागिनों

ने पति की दीर्घायु के लिए की वट सावित्री पूजा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp