Search

10 साल में 1.85 लाख उद्योगों को मिला क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, 20,892 आवेदन रिजेक्ट, 5889 पेडिंग

Ranchi :   पिछले दस सालों में राज्य के एक लाख 85 हजार 534 छोटे-बड़े उद्योगों को सिंगल विडों के जरिये क्लीयरेंस सर्टिफिकेट जारी किया गया है. सिंगल विंडों के जरिये विभिन्न विभागों को दो लाख 14 हजार 119 आवेदन मिले. इसमें से 20,892 आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया गया. जबकि विभागीय स्तर पर 5889 आवेदन लंबित हैं. वहीं वन विभाग ने पेड़ हटाने और ट्रांजिट परमिट के लिए 2192 और जंगल से दूरी के मानकों का पालन करते हुए 12,645 आवेदनों को स्वीकृति दी. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 6997 आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया है. वहीं श्रम विभाग ने 7235, वाणिज्य कर विभाग ने 601, बिजली वितरण निगम ने 1508, कृषि विभाग ने 298 और खाद्य आपूर्ति विभाग ने 27 आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया है. जानें किस विभाग ने कितने आवेदनों को दी स्वीकृति
विभाग व संस्था स्वीकृत  आवेदनों की संख्या
उद्योग 03
फायर सर्विस 11,353
कॉमर्शियल टैक्स 18,712
श्रम विभाग 93,900
प्रदूषण बोर्ड 27,364
जियाडा 112
बिजली वितरण निगम 8178
भू-राजस्व 05
आईटी व ई-गवर्नेंस 01
जलसंसाधन 02
नगर विकास 587
ऊर्जा विभाग 17,349
पर्यटन 15
कृषि 7,606
खाद्य आपूर्ति 37
उत्पाद 01
पथ निर्माण 170
रांची नगर निगम 123
जुस्को 01
गृह विभाग 17
सिंगल विंडो क्लीयरेंस के लिए किस साल आए कितने आवेदन 
वर्ष कितने आवेदन आए
2025 11,787
2024 40,092
2023 41,156
2022 34,400
2021 36,270
2020 21,272
2019 17,939
2018 9,643
2017 1,501
2016 59
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp