मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर पोस्ट किया. युवाओं को सालाना दो करोड़ नौकरियों का वादा कहां गया. असलियत में करोड़ों नौकरियां ग़ायब हुईं. किसान की आय न तो हुई दोगुनी, ऊपर से खाने पड़े रबर के बुलेट. महिला आरक्षण को लेकर कहा, इसमें भी शर्तें लागू की गयी. महिला सुरक्षा तार-तार है. लिखा कि कमज़ोर वर्ग SC/ST/OBC/Minorities पर भयावह अत्याचार हो रहे हैं. उनकी हिस्सेदारी ख़त्म हो रही है. अर्थव्यवस्था चौपट है. महंगाई चरम पर है. बेरोजगारी की बाढ़ आ गयी है. Make In India Flop रहा है. असमानता चरम पर है. विदेश नीति को लेकर लिखा कि वादा था विश्वगुरु” बनने का, लेकिन हर देश से सम्बन्ध बिगाड़ लिये . लोकतंत्र के हर स्तंभ पर RSS का हमला हो रहा है. ED/CBI का दुरुपयोग किया जा रहा है. संस्थानों की स्वायत्तता खत्म कर दी गयी है. अंत में लिखा... 140 करोड़ जनता का हर तबका परेशान है. 11 सालों में ऐसा रहा कमल का निशान !! बता दें कि आज यानी 26 मई 1914 को मोदी ने पहली बार पीएम पद की शपथ ली थी. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-whoever-removes-the-vermilion-of-our-sisters-will-be-reduced-to-dust/">पीएम26 मई 2014 11 सालों में बड़े-बड़े “वादों” को खोखले “दावों” में बदलकर मोदी सरकार ने देश की ऐसी दुर्दशा की, कि “अच्छे दिन” की बात अब एक “डरावने सपने” की तरह साबित हुए। युवा — सालाना दो करोड़ नौकरियों का वादा, असलियत में करोड़ों की ग़ायब किसान — न आय हुई दोगुनी, ऊपर से खाने…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) May">https://twitter.com/kharge/status/1926874287358566817?ref_src=twsrc%5Etfw">May
26, 2025
मोदी ने कहा, जो हमारी बहनों का सिंदूर मिटायेगा, वो मिट्टी में मिल जायेगा
Leave a Comment