Search

20 साल में किसानों का सिर्फ 400 करोड़ ऋण माफ, हमने ढाई साल में ही किया 900 करोड़ माफ :  हेमंत सोरेन

  • बीजेपी किसानों को आशीर्वाद देती थी, हमने बिरसा किसान नाम देकर सम्मान बढ़ाया
Latehar/Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि हमारी सरकार कृषि और किसान को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा टारगेट है कि अन्नदाता सशक्त और स्वावलंबी बनें. किसानों को पूंजी की किल्लत नहीं हो. इसके लिए पिछले 5 महीने में ही केसीसी के तहत 1313 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है. इससे 1.25 लाख किसानों को फायदा पहुंचा है. मुख्यमंत्री गुरुवार को लातेहार जिले में आयोजित पलामू प्रमंडल स्तरीय बिरसा किसान समारोह को संबोधित कर रहे थे. किसानों के बीच किसान क्रेडिट कार्ड ऋण वितरण करते हुए सीएम ने कहा, केसीसी किसानों का सुरक्षा कवच है. अलग राज्य बनने के बाद झारखंड में पिछले 20 सालों में किसानों का मात्र 400 करोड़ रुपये ऋण माफ हुआ, हमारी सरकार ने ढाई साल में ही 900 करोड़ का ऋण माफ किया. सीएम ने कहा, बीजेपी किसानों को आशीर्वाद देती थी. हमने बिरसा किसान नाम देकर सम्मान बढ़ाया. कार्यक्रम में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री जोबा मांझी,  कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख,  विधायक वैजनाथ राम और रामचंद्र सिंह,  मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, कृषि सचिव अबु बकर सिद्दीकी, पलामू प्रमंडल के आयुक्त सहित कई अधिकारी मौजूद थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/aa1-2.jpg"

alt="" width="1599" height="1066" />

महंगाई बढ़ रही है,  लेकिन किसानों को नहीं हो रहा लाभ

मुख्यमंत्री ने अफसोस जताते हुए कहा कि अनाजों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन  इन अनाजों को जो अपनी मेहनत से उपजा रहे हैं, उन्हें उसका लाभ नहीं मिल रहा है. इससे किसानों को आखिर हम कैसे सशक्त बना सकते हैं. उनकी आमदनी कैसे बढ़ा सकते हैं. केसीसी के द्वारा आर्थिक मदद देने के साथ ही किसानों को समय पर खाद और बीज मिले, इसे सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.

विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों से कराया अवगत

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं और सरकार की योजनाओं की चर्चा की. उन्होंने कहा, झारखंड देश का पहला राज्य है, जिसने यूनिवर्सल पेंशन स्कीम योजना लागू की है. इसके माध्यम से सभी बुजुर्गों, एकल महिला, परित्यक्तता और विधवा को पेंशन से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. सरकारी विभागों में लगभग 50,000 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कई पदों पर बहाली के लिए जेपीएससी और जेएसएससी के द्वारा अधियाचना जारी की जा चुकी है. इसे भी पढ़ें –देवघर">https://lagatar.in/deoghar-hemant-government-will-provide-employment-to-4-thousand-youth-satyanand-bhokta/">देवघर

: हेमंत सरकार 4 हजारों युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगी- सत्यानंद भोक्ता

कृषि पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई है

राज्य में 32 सालों के बाद कृषि पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई है, जो किसानों को बेहतर और उन्नत कृषि कार्य में सहयोग प्रदान करेंगे. मुख्यमंत्री पशुधन योजना के अंतर्गत गौ, बकरी, शुकर, बत्तख, मछली समेत अन्य पशुओं के पालन हेतु आर्थिक सहायता दी जा रही है.

युवाओं को स्वरोजगार के लिए 25 लाख तक का अनुदान आधारित ऋण

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत युवाओं को स्वरोजगार के लिए 50 हजार से लेकर 25 लाख तक का अनुदान आधारित ऋण दिया जा रहा है. कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी छात्रावासों का जीर्णोद्वार किया जा रहा है. पलाश ब्रांड के तहत सखी मंडलों द्वारा निर्मित उत्पादों से 1000 करोड़ रुपए टर्नओवर करने का लक्ष्य रखा गया है. फूलो झानो आशीर्वाद योजना के अंतर्गत हड़िया- दारु बेचने वाली लगभग 25 हजार महिलाओं को अन्य रोजगार से जोड़ा जा चुका है. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/nadeem-injured-in-ranchi-violence-will-be-sent-by-air-ambulance-to-delhi-medanta-on-friday-rs-7-55-lakh-will-be-spent/">रांची

हिंसा में घायल नदीम को शुक्रवार को एयर एंबुलेंस से भेजा जाएगा दिल्ली मेदांता, 7.55 लाख रुपये आयेगा खर्च
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp