Search

2021 में पूर्वी सिंहभूम के पीने वाले गटक गए 60 लाख लीटर शराब व बीयर

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/exise-office-300x187.jpg"

alt="" width="300" height="187" /> Jamshedpur: पड़ाेसी राज्‍य बिहार में जहां शराबबंदी लागू है वहीं झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में शराब की तलब बढ़ती ही जा रही है। इस बढ़ती तलब का ही नतीजा है कि राज्‍य सरकार के खजाने में उत्‍पाद विभाग ने अब तक पिछले वर्ष के नवंबर माह के मुकाबले इस वर्ष नवंबर में 39 प्रतिशत अधिक राजस्‍व डाला है, जबकि चालू वित्‍त वर्ष में राजस्‍व संग्रह नवंबर माह तक के लक्ष्‍य का 101 प्रतिशत है.

1,36,52,13,17.61रुपये की वसूली कर रिकॉर्ड बनाया

उत्‍पाद विभाग से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार  जनवरी से नवंबर 2021 तक जिले में अंग्रेजी शराब की कुल खपत 31,98,609.40 लीटर हुई जबकि बीयर की कुल खपत 23,70,898.48 लीटर हुई, वहीं देशी शराब की कुल खपत 4,15,057.80 लीटर हुई है. उत्पाद विभाग द्वारा वित्त वर्ष 2021-2022 में नवंबर माह तक लक्ष्य 1,35,06,50,000.00 रुपये के विरुद्ध 101 प्रतिशत अधिक 1,36,52,13,17.61रुपये की वसूली कर रिकॉर्ड बनाया गया. यह राजस्व की वसूली 2020 नवंबर के मुकाबले 39 प्रतिशत अधिक है. विभाग ने नवंबर  2021 तक 336 छापेमारी कर 20 लोगों को जेल भेजा जबकि कुल 1,17,706 किलो जावा महुआ,  2,996 लीटर अंग्रेजी शराब, देशी शराब 101.11 लीटर और बीयर 231.10 लीटर जब्त किया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp