Patna : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने अपने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए भाजपा को सात सवाल पूछे हैं. तेजस्वी ने हमला बोलते हुए लिखा कि जिस बिहार को सबसे अधिक आर्थिक मदद और विशेष राज्य के दर्जे की आवश्यकता थी, उसे फिर से भाजपा-एनडीए सरकार ने केंद्रीय बजट में नजरअंदाज कर दिया.
https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1894936039040655391 तेजस्वी यादव ने भाजपा और एनडीए सरकार से ये सात सवाल पूछे :
- ना विशेष राज्य का दर्जा
- ना रोजगार पर चर्चा
- ना स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार पर खर्चा
- ना कल-कारखानों और उद्योगों की व्यवस्था
- ना पलायन रोकने की कोई विस्तृत योजना
- ना कोई ट्रेन और निवेश का कोई बड़ा प्रॉजेक्ट
- ना बाढ़-सूखाड़ जैसी आपदाओं से स्थायी समाधान के लिए विशेष आर्थिक सहायता
तेजस्वी यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि "क्या भाजपा और उसके सहयोगी दल बिहार की आवाज यूं ही अनसुनी करते रहेंगे?" उन्होंने कहा कि 20 वर्षों की एनडीए सरकार और केंद्र में 11 वर्षों की एनडीए सरकार को इन सवालों का जवाब देना होगा. तेजस्वी ने यह भी कहा कि 2025 में सबका हिसाब होगा, बिहार में बदलाव होगा.
Leave a Comment