वायरस के संक्रमण का दायरा हर रोज बढ़ रहा है. संक्रमित मरीजों की रफ्तार भी तेजी से बढ़ रही है. राज्य भर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा लगभग 4500 पर पहुंच गया है. तो वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना जांच की रफ्तार को बढ़ाने का हवाला दे रहे हैं, लेकिन अभी भी राज्य भर में लगभग 21 हजार सैंपल जांच के लिए वेटिंग में है.
अब तक राज्यभर में 59 लाख 37 हजार 360 सैंपल किया गया है एकत्रित
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्यभर में 59 लाख 37 हजार 360 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए एकत्रित किया गया है. इनमें से 59 लाख 16 हजार 634 सैंपल का जांच किया गया है. यानी कि वर्तमान में 20 हजार 726 सैंपल कोरोना जांच के लिए वेटिंग में है. इसे भी पढ़ें- सिर्फ">https://english.lagatar.in/hemant-sarkar-knows-only-cry-modi-is-committed-to-development-of-jharkhand-deepak-prakash/45124/">सिर्फरोना जानती है हेमंत सरकार, मोदी हैं झारखंड के विकास के लिए प्रतिबद्ध : दीपक प्रकाश
कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए बढ़ाया गया जांच का दायरा
वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि देश के बहुत सारे राज्यों में कोरोना का संकट आया है, लेकिन हमारा राज्य अभी सुरक्षित है. झारखंड में जांच के दायरे को बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि हमारा यही प्रयास है कि कोरोना से मुक्ति के लिए भारत सरकार का जो गाइडलाइन है उसका पालन किया जाए. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना का टीका लगाएं. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए कोविड सेंटर और आइसोलेशन वार्ड व्यवस्था की जा रही है. https://english.lagatar.in/corona-patients-increase-in-rims-80-percent-beds-full-14-in-critical-condition/45107/
Leave a Comment