Search

अरुणाचल में भाजपा ने जदयू से लिया बिहार का बदला

New Delhi : बिहार का बदला बीजेपी ने जदयू से अरुणाचल प्रदेश में ले लिया. अरुणाचल प्रदेश में जदयू के एकमात्र विधायक टेची कासो भाजपा में शामिल हो गए. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में टेची अपने समर्थकों के साथ आधिकारिक रूप से भाजपा की सदस्यता ज्वाइन कर ली. बता दें कि इस दौरान अरुणाचल प्रदेश में कई जिला परिषद अध्यक्ष और सदस्य भी भाजपा में शामिल हो गए. अरुणाचल के कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए नड्डा ने एक ट्वीट कर लिखा है- कासो और अन्य नेताओं के शामिल होने से संगठन और मजबूत होगा. नड्डा ने कहा, `राज्य के विकास में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सभी नेता भाजपा की विकास यात्रा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.` कासो के शामिल होने के साथ, 60 सदस्यीय सदन में भाजपा की ताकत 49 हो गई. बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू ने 2019 के विधानसभा चुनाव में 15 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा किया था. 7 सीट पर जदयू को जीत मिली थी. हालांकि, 25 दिसंबर, 2020 को जेडीयू के 6 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे. बचे एक मात्र विधायक टेची भी गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए. इसे भी पढ़ें- BIG">https://lagatar.in/big-breaking-ghulam-nabi-azad-resigns-from-congress-says-rahul-is-responsible-for-the-destruction-of-congress/">BIG

BREAKING : गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, कहा, कांग्रेस की बर्बादी के लिए राहुल जिम्मेदार
[wpse_comments_tmplate]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp