सांकेतिक धरना-प्रदर्शन के बाद बीडीओ सह सीओ को सौंपा ज्ञापन
गैर आदिवासियों पर लगाया प्रखंड में 200 एकड़ जमीन हथिया लेने का आरोप
अपने पूर्वज की जमीन वापस लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे : कौलेश्वर गंझू
Barkagaon : बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को खरवार भोक्ता समाज विकास संघ के बैनर तले एससी-एसटी जमीन को वापस कराने मांग को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया. इसमें बड़कागांव प्रखंड के कई गांवों से आए लोग शामिल हुए. लोगों ने सरकार से अपनी जमीन को वापस करने की मांग की. प्रखंड मुख्यालय परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय खरवार भोगता समाज के केंद्रीय कोषाध्यक्ष कौलेश्वर गंझू ने कहा कि हमारे पूर्वजों से अवैध रूप से गैर आदिवासियों ने जमीन को हथिया लिया. इसके लिए हमें सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा ही क्यों न खटखटाने पड़े, हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे. प्रखंड के गाली, बलौदर,पांडनवाटांड़, कोयलंग, पसेरिया, चेलनदाग, देवगढ़, उरेज आदि कई गांव में सीएनटी एक्ट को दांव पर रखकर आदिवासियों की लगभग 200 एकड़ जमीन गैर आदिवासियों ने हथिया ली.
इसे भी पढ़ें :दुस्साहस : स्कूल में घुसकर छात्राओं से छेड़खानी, विरोध करने पर आदेशपाल को किया लहूलुहान
जमीन वापस कराने की मांग
बाद में लोगों ने बीडीओ सह सीओ जीतेंद्र कुमार पांडे को ज्ञापन सौंपकर जमीन वापस कराने की मांग की. ज्ञापन में गैर आदिवासियों की ओर से हथिया ली गई जमीन को सूचीबद्ध कर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. संघ ने बताया कि यह आंदोलन आगे तब तक जारी रहेगा, जब तक हम आदिवासियों की जमीन वापस नहीं मिल जाती है. जल्द ही हम लोग एसडीओ, उपायुक्त और मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग करेंगे. इसकी अध्यक्षता और संचालन प्रखंड अध्यक्ष महेश गंझू ने किया.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : अपहरण के एक घंटे के भीतर पुलिस ने युवक को किया बरामद
मौके पर ये रहे मौजूद
मौके पर खरवार भोक्ता समाज के जिला अध्यक्ष बालदेव गंझू, प्रखंड अध्यक्ष महेश गंझू, जागेश्वर गंझू, कैलाश गंझू, शैलेंद्र गंझू, बादल गंझू, मितवा गंझू, मैनेजर गंझू, नागेश्वर गंझू, बालेश्वर गंझू, अनीता गंझू, शिवनाथ गंझू, मुनेश्वर गंझू, मुकेश्वर गंझू, बुधराम गंझू, धर्मा गंझू, निम्मी देवी, सावित्री देवी, कविता देवी, सुनीता देवी, गायत्री देवी, देवनारायण गंझू, जगदेव गंझू, चमन गंझू, संतोष गंझू, सुनील करमाली, दशरथ गंझू, बलदेव गंझू, चेतलाल गंझू, सहदेव गंझू के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Leave a Reply