Search

बंगाल में वैक्सीन सर्टिफिकेट पर मोदी की नहीं, ममता की होगी तस्वीर, टीएमसी-भाजपा में ठनी

Kolkata : पश्चिम बंगाल में कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट को लेकर सियासत शुरू होने की खबर है. जानकारी के अनुसार बंगाल सरकार ने फैसला लिया है कि तीसरे फेज के वैक्सीनेशन में दिये जाने वाले सर्टिफिकेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की की तस्वीर के बजाय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फोटो होगी.

बंगाल सरकार के इस फैसले पर भाजपा  भड़क गयी है. भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने इस संबंध में कहा है कि तृणमूल कांग्रेस प्रधानमंत्री पद की गरिमा को नहीं मान रही है.  वह बंगाल में एक अलग निर्भर देश की तरह बर्ताव कर रही है. टीएमसी यह मानने को तैयार नहीं है कि वे जहां हैं, वह भारत का ही राज्य है.

इसे भी पढ़ें : ट्विटर">https://lagatar.in/twitter-re-verifies-vice-president-venkaiah-naidus-personal-account-the-removal-of-blue-tick-created-a-ruckus/82462/">ट्विटर

ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का पर्सनल अकाउंट फिर वेरिफाई किया, ब्लू टिक हटने से मचा था बवाल

टीएमसी ने चुनाव में मुद्दा उठाया था

टीएमसी ने बंगाल में चुनाव के दौरानवैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीए मोदी की फोटो को लेकर आपत्ति जताई थी. तृणमूल कांग्रेस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी. लेकिन अब टीएमसी वैक्सीन सर्टिफिकेट पर ममता की फोटो लगाना गलत नहीं मान रही है. तृणमूल नेता सौगत रॉय का कहना है कि अगर भाजपा  ऐसा कर सकती है तो हम भी ऐसा कर सकते हैं.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp