की मांग, पीएम मोदी और अमित शाह पर प्रतिबंध लगे, असम के अखबारों में छपे थे जीत के दावे
सिंगूर में न उद्योग हैं, न चाकरी है
टीएमसी पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सिंगूर का राजनीतिक उपयोग करने के बाद इन लोगों ने यहां के लोगों को अधर में छोड़ दिया. आज सिंगूर में न उद्योग हैं, न उतनी चाकरी है और जो किसान हैं वो बिचौलियों से परेशान है. बंगाल के किसानों के साथ तो दीदी ने अपनी विशेष नफरत दिखाई है. कहा कि पूरे देश में 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल चुका है. बैंक खाते में सीधे सवा लाख करोड़ रुपए बिना कटमनी, रिश्वत के जमा कराये गये हैं. पीएम ने कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार आने के बाद सबसे पहला काम किसानों के हित में फैसला लेना होगा. पहली कैबिनेट में ही बंगाल में पीएम किसान सम्मान निधि को लागू करने का निर्णय लिया जायेगा. बंगाल के हर एक किसान को जो दीदी ने नहीं दिया है, जो बकाया पिछला पैसा है, उसको जोड़कर हर किसान के बैंक खाते में 18,000 रुपये मिलेंगे. ममता के आरोपों पर पलटवार करते हुए मोदी ने कहा कि दीदी ने कहा है कि भाजपा की रैली में जो भीड़ होती है, वो पैसे के लिए जुटती है. कहा कि क्या बंगाल का नागरिक कभी बिक सकता है? अरे, ये तो स्वाभिमानी लोग हैं, पूरी अंग्रेज सल्तनत कुछ नहीं कर पायी बंगाल के लोगों का. दीदी, बंगाल के लोगों का अपमान मत कीजिए. ये वही लोग हैं, जिन्होंने 10 साल पहले आपको सर-आंखों पर बिठाया था. आज आप उनका अपमान कर रही हो. https://english.lagatar.in/aiudf-chiefs-son-said-beardi-cap-lungiwali-government-will-come-in-assam-vhp-said-this-is-jihadi-mentality/45030/https://english.lagatar.in/five-soldiers-martyred-three-naxalites-also-killed-in-an-encounter-with-naxalites-in-chhattisgarh/45036/
Leave a Comment