Search

भागलपुर पुलिस लाइन में दो महिला सिपाही झाड़ू लगाने को लेकर भिड़ीं

Bhagalpur: भागलपुर पुलिस लाइन में दो महिला सिपाही के बीच झाड़ू लगाने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि एसोसिएशन को दखल देना पड़ा. मामला भागलपुर पुलिस लाइन का है. बताया जाता है कि बैरक में झाड़ू लगाने को लेकर दो महिला सिपाहियों में बहस शुरू हो गयी.

दो महिला सिपाहियों के बीच विवाद

घटना शनिवार सुबह की है. बताया जाता है कि महिला बैरक के एक कमरे में झाड़ू लगाने को लेकर दो महिला सिपाहियों के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि महिला सिपाहियों ने बैरक के भीतर ही एक दूसरे का बाल और चेहरा नोंचना शुरू कर दिया. आपसी लड़ाई की खबर पुलिस लाइन में फैल गयी. इसकी सूचना जल्द ही एसोसिएशन के अधिकारियों को दी गयी. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-again-targeted-pm-modi-tweeted-july-is-gone-but-there-is-shortage-of-vaccine/121218/">राहुल

गांधी ने किया पीएम मोदी को टारगेट,  ट्वीट किया,  जुलाई चला गया है,  वैक्सीन की कमी नहीं गयी  
सूचना मिलते ही मौके पर महिला पुलिस पदाधिकारी और एसोसिएशन के पदाधिकारी पहुंचे और मामले को शांत किया. दोनों महिला पुलिसकर्मियों को अपने-अपने कमरे में भेजा गया. वहीं इस मामले पर मेजर सार्जेंट ने बताया कि महिला सिपाहियों के बीच इस तरह की कोई घटना संज्ञान में नहीं आयी है. अगर शिकायत आती है तो कार्रवाई होगी. इसे भी पढ़ें- विद्यासागर">https://lagatar.in/terror-of-snatchers-at-vidyasagar-station-attempt-to-snatch-mobile-by-hitting-with-sticks/121573/">विद्यासागर

स्टेशन पर झपटमारों का आतंक, लाठी से प्रहार कर मोबाइल छीनने का प्रयास
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp