Bihar : राज्य में कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आ रही है. बिहार में कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 991 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. राज्य में संक्रमण दर घटकर 1 फीसदी हो गयी है. कुल सक्रिय मामले घटकर 10,308 हो गये हैं. शुक्रवार को 2090 लोगों ने कोरोना को मात दी है. बिहार में रिकवरी रेट बढ़कर 97.80 फीसदी पहुंच गयी है.
बिहार में 1,13,446 सैंपल की हुई जांच
पिछले 24 घंटे में मात्र 23 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी है. अबतक कुल 5319 लोगों की मौत हो गयी है. शुक्रवार को 24 घंटे में 1,13,446 सैंपल की जांच की गयी है. राजधानी पटना में सबसे अधिक केस सामने आये हैं. पटना में पिछले 24 घंटे में 143 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा अररिया में 54, अरवल में 4, औरंगाबाद में 12, बांका में 3 और बेगूसराय में 23 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
इसे भी पढ़े : फेसबुक ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट दो साल के लिए प्रतिबंधित किया
इस जिले में मिले इतने कोरोना संक्रमित
भागलपुर में 16, भोजपुर में 5, बक्सर में 9, दरभंगा में 23, पूर्वी चंपारण में 40 और गया में 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसके अलावा गोपालगंज में 19, जमुई में 7, जहानाबाद में 2, कैमूर में 6, कटिहार में 26, खगड़िया में 25 और किशनगंज में 27 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. लखीसराय में 13, मधेपुरा में 28, मधुबनी में 34, मुंगेर में 31, मुजफ्फरपुर में 47, नालंदा में 8 और नवादा में 41 मामले सामने आये हैं. पूर्णिया में 51, रोहतास में 5, सहरसा में 26, समस्तीपुर में 55, सारण में 41, शेखपुरा में 4, शिवहर में 3, सीतामढ़ी में 20, सीवान में 51, सुपौल में 46, वैशाली में 22 और पश्चिमी चंपारण में 9 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. वहीं राज्य के बाहर से आये लोगों में 8 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
इसे भी पढ़े :विश्व पर्यावरण दिवस डायरी : पढ़ें कई रोचक रिपोर्ट, जानें झारखंड के पर्यावरण योद्धाओं को