Bihar : होली का त्यौहार 14 मार्च को मनाया जायेगा. इसी दिन जुमे की नमाज भी अदा की जायेगी. ऐसे में बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं. राज्य में सुरक्षा की तैयारियां भी चाक-चौबंद कर दी गयी हैं. इसको लेकर केंद्रीय सुरक्षा बलों और अतिरिक्त पुलिस बलों की भी तैनाती की गयी है.
डीजीपी विनय कुमार ने भी बिहार की जनता से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से होली मनाएं. डीजीपी ने स्पष्ट किया है कि रात 10 बजे के बाद डीजे बजाना प्रतिबंधित है. यदि किसी को शराब के सेवन के साथ पकड़ा गया, तो कठोर कार्रवाई की जायेगी. डीजीपी ने सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट को बिना सत्यापित किये शेयर करने से बचने की सलाह दी है.
इधर राजधानी पटना में भी होली और जुमे की नमाज के दिन सुरक्षा की तैयारियां चाक-चौबंद कर दी गयी हैं. होली के दिन कुल 594 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और लगभग पांच हजार सुरक्षा कर्मी तैनात होंगे. पटना सदर अनुमंडल में 94, पटना सिटी में 160, दानापुर में 66, बाढ़ में 142, मसौढ़ी में 58 और पालीगंज में 74 स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी तैनात किये जायेंगे.
शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान सभी मस्जिदों के आसपास पुलिस बल तैनात रहेंगे. आपात स्थितियों का सामना करने के लिए क्विक रिस्पांस टीम और मोबाइल पार्टी भी मौजूद रहेगी.
हुड़दंगियों पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से नजर रखा जायेगा. इसके अलावा, तीन विशेष टीमें सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहेंगी. यदि किसी ने भड़काऊ सामग्री जैसे फोटो, मेसेज या वीडियो पोस्ट किया, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.
पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी अवकाश कुमार ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर तुरंत डायल 112 या जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 0612-2219810, 2219234 पर सूचित करें. इसके अतिरिक्त, पुलिस नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर 9470001389 पर भी जानकारी दी जा सकती है.