Search

भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा, ईस्ट इंडिया कंपनी के नाम में इंडिया, इंडियन मुजाहिद्दीन में भी इंडिया, इशारा किधर...

New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भाजपा संसदीय दल की बैठक में विपक्षी गठबंधन के नाम INDIA को लेकर हल्ला बोला. पीएम मोदी ने कहा, इंडिया नाम लगा लेने से ही नहीं हो जाता. ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी अपने नाम में इंडिया लगाया था और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है. इस क्रम में पीएम मोदी ने कहा, विपक्ष हताश है और बिखरा हुआ है. कहा कि विपक्ष के रवैये से ऐसा लग रहा है कि उन्हें लंबे समय तक सत्ता में आने की इच्छा नहीं है. ऐसा दिशाहीन विपक्ष आज तक नहीं देखा.

भाजपा संसदीय दल की बैठक संसद के लाइब्रेरी भवन में हुई

भाजपा संसदीय दल की बैठक आज मंगलवार को संसद के लाइब्रेरी भवन में हुई. बता दें कि मॉनसून सत्र में यह भाजपा की पहली संसदीय बैठक थी. इसी बैठक में  पीएम मोदी बोल रहे थे. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी केंद्रीय मंत्री मौजूद हैं. साथ ही पार्टी के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा के सांसद भी शामिल हुए. नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मणिपुर की घटना को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी

वर्तमानमें संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. मणिपुर की घटना को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी है. विपक्ष लगातार इस मसले पर संसद में पीएम मोदी का बयान और विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है. जबकि मोदी सरकार गृहमंत्री अमित शाह के जवाब के साथ अल्पकालिक चर्चा को राजी है. लेकिन विपक्ष अड़ा है कि पीएम मोदी संसद में बयान दें.

मॉनसून सत्र को लेकर अपनी भावी रणनीति पर चर्चा

खबर है कि भाजपा संसदीय दल की बैठक में मॉनसून सत्र में पेश किये जाने वाले बिलों पर प्रेजेंटेशन के अलावा मणिपुर को लेकर विपक्ष द्वारा किये जा रहे हंगामे पर मंथन किया गया.  इस मामले में सांसदों को ब्रीफिंग की गयी.    मॉनसून सत्र को लेकर अपनी भावी रणनीति पर चर्चा की गयी.  सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में सत्र के बचे हुए दिनों के लिए रणनीति और सत्र के बाद जनता से संवाद को लेकर पार्टी सांसदों को अहम दिशा-निर्देश दिये. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp