से भटकी युवती पहुंची रांची सदर अस्पताल, नहीं बता पा रही है अपने आश्रम का पता)
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बात करने का बनाता था दबाव
दूसरी घटना सिटी थाना क्षेत्र के दुंदीबाग की है. जहां एक युवक युवती को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता है. इतना ही नहीं सिरफिरा मजनू जेल जाने पर पूरे परिवार वालों को जान से मारने की भी धमकी देता है. परिजनों ने थाने में केस दर्ज करा दिया है. लेकिन आरोपी चेन्नई भाग गया. तीसरी घटना शुक्रवार की है. जहां कूलिंग पौंड से 8 वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ है. परिजनों ने आशंका जतायी है कि दुष्कर्म करने के बाद बच्ची की हत्या कर दी गयी है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchiuniversityin-5-collegesfor-enrollmentonly-38-applicationssimdega-womens-collegenot-even-a-single-teacher/">रांचीविश्वविद्यालय के 5 कॉलेजों में नामांकन के लिए आये मात्र 38 आवेदन, सिमडेगा महिला कॉलेज में नहीं है एक भी शिक्षक
कभी भी फूट सकता हैं जनाक्रोश
इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. ऐसे में जनाक्रोश कभी भी भड़क सकता है. इसकी सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. दुमका की घटना के बाद कई दिनों तक सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन और आंदोलन किया. लेकिन बोकारो में ऐसी घटनाएं दोबारा होने से सड़कों पर विरोध प्रदर्शन से इंकार नहीं किया जा सकता. इसे भी पढ़ें : Swiggy:">https://lagatar.in/swiggy-request-of-the-customer-that-do-not-send-muslim-delivery-boy-tmc-mp-mahua-moitra-said-a-police-case-should-be-registered/">Swiggy:TMC सांसद महुआ मोइत्रा मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय न भेजें…वाले ग्राहक के अनुरोध पर बरसी, कहा, पुलिस में केस दर्ज हो
लोक लाज के कारण पीड़ित परिवार नहीं करते शिकायत
कई बार सामाजिक डर से पीड़ित परिवार केस करने से पीछे हट जाते हैं. लोक लाज के कारण ऐसी घटनाओं को छुपाने की कोशिश की जाती है. ऐसा समाज में जागरूकता की कमी के कारण होता है. जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. वहीं कई पीड़ितों को न्याय भी मिल चुका है. इसे भी पढ़ें : जनता">https://lagatar.in/congress-is-ready-to-fight-on-public-issues-from-road-to-parliament-mla-bhushan-bada/">जनताके मुद्दों पर सड़क से संसद तक संघर्ष के लिए तत्पर है कांग्रेस : विधायक भूषण बाड़ा [wpse_comments_template]

Leave a Comment