चंद्रा गांव की है घटना
मिली जानकारी के अनुसार जिले के चंदनक्यारी प्रखंड के चंद्रा गांव में बीती रात बारिश से घर ढह गया. घर में सभी लोग सोए हुए थे. दीवार गिरने से इसमें 4 लोग दब गए. जल्द ही मलबे को हटाया गया. इसमें एक छोटा बच्चा भी था. सभी को चास स्थित एक अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का इलाज एम मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है. मृतक का नाम विनय कुमार झा है. इसे भी पढ़ें- भाजयुमो">https://lagatar.in/bjym-garlanded-the-statue-of-birsa-munda-honored-the-retired-soldiers/">भाजयुमोने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, सेवानिवृत्त सैनिकों को किया सम्मानित बता दें कि बोकारो में प्रधानमंत्री आवास योजना का बहुत बुरा हाल है. आवास ऐसे लोगों को मिल रहा है, जिसके पहले से ही घर हैं. जिनके घर मिट्टी के हैं, वैसे लाभुक प्रधानमंत्री आवास योजना पाने से वंचित रहे हैं. जांच की जाए तो कई ऐसे मामले सामने आ जाएंगे जहां लोगों को आज तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. यह मामला भी उसी से जुड़ा हुआ है. आज प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन मांगा गया है. इस परिवार को पहले से ही आवास मिला होता तो शायद बच्चे की जान बच जाती. इसे भी पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/bjp-kisan-morcha-takes-out-bullock-cart-procession-in-mudal-kisan-chaupal-also-organized/">भाजपा
किसान मोर्चा ने मुड़ाल में निकाला बैलगाड़ी जुलूस, किसान चौपाल का भी आयोजन [wpse_comments_template]
Leave a Comment