Search

बोकारो में कोढ़ा गैंग ने डिक्की से उड़ाए रुपये, पुलिस कर रही छानबीन

Bokaro: बोकारो में मंगलवार को कोढ़ा गैंग ने एक व्यक्ति को निशाना बनाया. अपराधी रेकी कर उस व्यक्ति से 1.10 लाख रुपये लेकर फरार हो गये. बुजुर्ग व्यक्ति कुम्हारडीह का निवासी है. उनका नाम सागर दत्ता है.

बैंक ऑफ इंडिया से निकाले थे रुपये

सेल कर्मचारी सागर चास के जोधाडीह मोड़ के बैंक ऑफ इंडिया से 1.20 लाख रुपये निकाल कर बाइक से घर जा रहे थे. अपराधी बैंक से ही उनके पीछे लगे थे. चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के काला पत्थर पास बुजुर्ग अपनी बाइक रोड किनारे खड़ी करके एक दुकान में गये. तभी पीछा कर रहे कोड़ा गैंग के अपराधी डिक्की से पैसे का झोला निकाल कर फरार हो गये. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस सीसीटीवी को खंगालकर जांच में जुट गई. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-launches-e-rupi-payment-will-be-completely-secure/122101/">पीएम

मोदी ने e-RUPI किया लॉन्च, पेमेंट होगा पूरी तरह से सुरक्षित

बैंक से 1.20 लाख रुपये निकाले थे

पीड़ित ने बताया कि वे बैंक से 1.20 लाख रुपये निकाले थे. इसमें से 8 हजार रुपया एक दुकान वाले को दिया. बाकी 1.10 लाख रुपये डिक्की में रखे थे. घर जाने के दौरान पत्थर के एक दुकान में कुछ लेने के लिए रूके तभी बाइक सवार दो अपराधी पैसे लेकर भाग गये. पुलिस का कहना है कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर जल्द ही घटना का खुलासा करेगी. बता दें कि यह गैंग बिहार के कटिहार के कोढा गांव का है. यह गैंग पिछले कई सालों से बोकारो में इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है. लॉकडाउन के कारण पिछले साल से इस तरह की घटना बंद थी. फिर से कोढा गैंग सक्रिय हो गया है. इसे भी पढ़ें- विपक्ष">https://lagatar.in/opposition-is-not-allowing-parliament-to-function-this-is-an-insult-to-constitution-democracy-and-people-pm-modi/122764/">विपक्ष

संसद नहीं चलने दे रहा, यह संविधान, लोकतंत्र और जनता का अपमान :  पीएम मोदी  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp