Search

बोकारो के बियाडा में टिम्बर में लकड़ी से दब कर एक मजदूर की मौत

Bokaro: बोकारो के औद्योगिक क्षेत्र बियाडा में बुधवार को टिम्बर में लकड़ी से दब कर एक मजदूर की मौत हो गयी. घटना बियाडा के बोकारो टिम्बर की है.

मजदूर पर लकड़ी का फ्रेम गिर गया

मिली जानकारी के अनुसार काम करने के दौरान मजदूर पर लकड़ी का फ्रेम गिर गया. इससे मजदूर की मौत हो गयी. जख्मी होने के बाद टिम्बर के मालिक ने चुपके से मजदूर को अस्पताल भेज दिया. जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन और मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसे भी पढ़ें- घूस">https://lagatar.in/in-the-case-of-taking-bribe-the-ssp-has-given-line-to-circle-inspector-mohan-pandey/">घूस

लेने के मामले में SSP ने सर्किल इंस्पेक्टर मोहन पांडेय को किया लाइन हाजिर

बालीडीह पुलिस पहुंची

परिजन शव को घटनास्थल पर लाने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. सूचना मिलने पर बालीडीह पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को कंट्रोल में करने के प्रयास में जुट गयी. हंगामा बढ़ने के बाद मुख्यालय डीएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया. पुलिस हालात को सामान्य करने में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें- चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-cataract-operation-of-22-people-took-place-in-the-camp-organized-in-the-city-council-office/">चक्रधरपुर

: नगर परिषद कार्यालय में आयोजित शिविर में 22 लोगों का हुआ मोतियाबिंद ऑपरेशन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp