Chaibasa : चाईबासा के विभिन्न छठ घाटों में गुरुवार की सुबह उगते सूर्य को छठ व्रतियों ने अर्घ्य दिया. सुबह लगभग सभी छठ घाटों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. उगते सूर्य को अर्घ्य देकर लोक आस्था का महापर्व संपन्न हुआ. छठ पूजा का अंतिम दिन कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को होता है. इस दिन सूर्योदय के समय उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाता है. इस दिन सूर्योदय 6.04 बजे पर और सूर्यास्त 5.03 बजे होगा. अर्घ्य देने के बाद व्रती पारण कर निर्जला उपवास को पूरा करती हैं. परंपरा के अनुसार, छठ के दूसरे दिन सूर्य की पहली किरण को अर्घ्य देकर धन, धान्य और आरोग्य की कामना की जाती है. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-prisoner-undergoing-treatment-at-mgm-hospital-escapes-from-mango-bus-stand-lodges-complaint-against-four-jawans/">BREAKING
: एमजीएम अस्पताल में इलाजरत कैदी मानगो बस स्टैंड से फरार, चार जवानों के खिलाफ शिकायत दर्ज पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सूर्य षष्ठी का व्रत आरोग्य की प्राप्ति, सौभाग्य और संतान के लिए रखा जाता है. इधर जिला प्रशासन की ओर से सुबह में सभी घाटों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसको लेकर सभी स्थानों में दंडाधिकारी की नियुक्ति के साथ पुलिस के जवान सेवा में भी लग गए थे. जगह-जगह पर प्राथमिक उपचार की सुविधाएं भी की गई थीं. ताकि किसी को मेडिकल की जरूरत पड़े तो इलाज छठ घाट पर ही किया जा सके. कई स्थानों पर एसपी अजय लिंडा के अलावा उपायुक्त तथा अन्य अधिकारी भी पहुंचे. [wpse_comments_template]
चाईबासा में छठ व्रतियों ने उगते सूर्य अर्घ्य देकर सुख-शांति की कामना की

Leave a Comment