Search

चाईबासा में सरस्वती पूजा की हर गली-मोहल्ले और ग्रामीण क्षेत्रों में रही धूम

Chaibasa : बसंत पंचमी विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा चाईबासा के हर गली-मुहल्ले और ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से की गई. सदर प्रखंड के मतकमहातु पंचायत स्थित बिरुवा मेस में स्थापित मां शारदा की प्रतिमा की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा कर भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की गई. मेस में रहने वाले छात्रों और मटकमहातु की महिलाएं इस पूजा में शामिल हुईं. पूजा के बाद सभी ने मां सरस्वती की आरती कर एक-दूसरे को रोड़ी का तिलक लगाया. इस मौके पर आस-पास के गांव से बड़ी संख्या में महिला व पुरूष और बच्चे शामिल हुए. [caption id="attachment_236175" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/CHAIBASA-SARASWATI-PUJA-UDGHATAN-1-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> सरस्वती पूजा करती महिलाएं.[/caption] इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-body-of-bk-steel-contract-worker-recovered-there-are-no-injury-marks-on-the-body/">आदित्यपुर

: बीके स्टील के ठेकाकर्मी का शव बरामद, शरीर पर नहीं हैं चोट के निशान
वहीं जिला परिषद की अध्यक्ष सह प्रधान लालमुनी पूर्ति ने ग्राम चढ़ाई में सरस्वती पूजा पंडाल का उद्धघाटन किया. उन्होंने बसंत पंचमी के अवसर पर ग्रामीणों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुशीला सामड, प्रदीप, संजय पति, संजीत गोप, सुशांत नायक, मनोज गोप, गोविंद बेहरा, मिनिकेटन नापित, दिनेश पति, मलतु गोप, अविनाश नायक, सुभोद महाराणा, रितिक महाराणा, रिंकी नायक आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp