Shambhu Kumar
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के टोकलो थाना क्षेत्र के केनके गांव निवासी एक महिला चांदमुनी सिजुई ने अपने पति को धारधार हथियार से वारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल संजय सिजुई को इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, संजय सिजुई अपने घर में था, तभी उसकी पत्नी चांदमुनी सिजुई उसके पास आई और धारदार हथियार से उसके कंधे पर वार कर दिया. इससे संजय सिजुई घायल होकर जमीन पर गिर गया. इसके बाद संजय सिजुई के चाचा व परिवार के अन्य सदस्य उसे लेकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. संजय सिजुई ने बताया कि रोजाना की तरह वह काम पर जाने के लिए तैयार हो रहा था. तभी किसी का फोन आ गया और वह बात करने लगा. इसी दौरान उसकी पत्नी ने घर में रखे धारदार हथियार से उसके कंधे पर वार कर दिया.
संजय सिजुई ने बताया कि पत्नी चांदमुनी सिजुई को पिछले कुछ महीनो से शक है कि वह किसी दूसरी स्त्री से बात करता है. इसी रंजिश में उसने हमला कर दिया. केनके पंचायत के मुखिया श्याम सिंह मुंडा ने अस्पताल पहुंचकर संजय सिजुई का हालचाल जाना.