Search

बर्मामाइंस में दायित्व संस्था ने 501 लोगों को सूप व छठ पूजा सामग्री निःशुल्क दिया

Jamshedpur : सामाजिक संस्था दायित्व ने बर्मामाइंस दुर्गा पूजा मैदान में 501 छठ व्रतधारियों के बीच सूप व छठ पूजन सामग्री का निःशुल्क वितरण किया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के महामंत्री सतीश सिंह और विशिष्ट अतिथि सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व महामंत्री सह समाजसेवी प्रभाकर सिंह उपस्थित थे. दायित्व संस्था के सदस्यों द्वारा तैयार किए गए सूप व पूजन सामग्री का वितरण अतिथियों ने छठ व्रतधारियों के बीच किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में छठ व्रतधारी महिलाएं सूप व पूजन सामग्री लेने पहुंची थीं. ज्ञात हो सामाजिक संस्था दायित्व पांच वर्षों से लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के मौके पर यह सेवा शिविर का आयोजन बर्मामाइन्स दुर्गा पूजा मैदान में करती आ रही है. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-in-beur-jail-13-female-and-nine-male-prisoners-will-perform-chhath-festival-the-jail-administration-has-arranged/">पटना

: बेऊर जेल में 13 महिला और नौ पुरूष कैदी करेंगे छठ पर्व, जेल प्रशासन ने की व्यवस्था
इस शिविर में बर्मामाइंस व उसके आसपास के क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पहुंच कर सूप व पूजन सामग्री ली. इस मौके पर सतीश सिंह व प्रभाकर सिंह ने दायित्व संस्था के सदस्यों के कार्यों की सराहना की और सभी को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर उपस्थित छठ व्रतधारियों ने भी संस्था के सदस्यों के कार्यों की सराहना की. सेवा शिविर को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष दिलीप झा, उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी आशीष मुखी, कोषाध्यक्ष सुमन पांडेय, आलोक कुमार सिंह , मंजीत कुमार, गौतम सिंह, हरिशंकर सिंह, मनीष गुप्ता, आनंतो कुमार, गणेश राव, अमित शर्मा, हेमन्त झा, विनय कुमार मिश्रा सहित अन्य सदस्यों का मुख्य योगदान रहा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp