सदर थाना क्षेत्र के देवरिया में लडकी के साथ मारपीट करने के मामले में दो लोग गिरफ्तार हुआ है. एसपी ऋषभ कुमार झा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि इस मामले में बीते 23 मार्च को सदर थाना में मामला दर्ज हुआ था. जिसके पुलिस ने मारपीट की घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसे भी पढ़ें : 12">https://lagatar.in/information-delayed-regarding-seizure-of-liquor/43054/">12
घंटे बाद पुलिस ने दी शराब जब्त करने की सूचना, लोग बोले बंदरबांट की थी तैयारी II LIVE LAGATAR
चतरा : लड़की के साथ साथ गाली-गलौज करने लगे
सदर थाना क्षेत्र के देवरिया की रहने वाली पूजा कुमारी के द्वारा सदर थाना में दर्ज कराए गए प्राथमिकी में कहा गया है कि बीते 21 मार्च को दिन के 11:00 बजे देवरिया के रहने वाले कृष्णा पांडे, संजीव पांडे रामेश्वर पांडे नरेश पांडे और बालेश्वर पांडे सभी पूजा कुमारी के घर के बगल में तार घेरवा रहे थे. इसी दौरान पूजा कुमारी मौके पर पहुंची और मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि आप लोग अभी कुछ मत करिए मेरे घर पर कोई नहीं है. इसी बीच मौके पर मौजूद लोगों ने पूजा कुमारी के साथ गाली गलौज करने लगे.घर में बंद करके जलाने की दी गई धमकी
गाली गलौज की आवाज सुनकर पूजा कुमारी की दो अन्य बहनें मौके पहुंची. इसी दौरान संजीव पांडे और कृष्णा पांडे ने पूजा कुमारी के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस मारपीट में पूजा कुमारी का कपड़ा फट गया. मारपीट की घटना के बाद पूजा कुमारी मौके पर मौजूद लोगों को कही कि हम लोग थाना में केस करने जा रहे हैं. इस पर मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि अगर थाना गई तो सब परिवार को रात में घर में बंद कर आग लगा देंगे. जिसके बाद पूजा कुमारी अपने परिजनों के साथ थाना में आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने कारवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. और घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. https://lagatar.in/cmpdi-gave-4-baby-warmers-to-sadar-hospital-ranchi-dc-inaugurated/43020/https://lagatar.in/hotwar-jail-superintendent-wrote-to-aims-director-asked-how-is-lalus-health-preparing-to-send-a-reminder-again/43059/
Leave a Comment