Search

डालटनगंज में 51बच्चों ने दृढ़करण व 35 बच्चों ने ग्रहण किया परमप्रसाद संस्कार

Ranchi : डालटनगंज स्थित पवित्र हृदय पल्ली चेतमा में गुरूवार को 51बच्चों ने दृढ़करण औऱ 35 बच्चों ने परमप्रसाद संस्कार ग्रहण किया.मुख्य अनुष्ठाता बिशप थियोडोर मस्कारेन्हास थे.उन्होने 86 बच्चों को संस्कार प्रदान किया. इस अवसर पर बिशप ने कहा कि प्रभु ने विश्वासियो को. बुलाया है ताकि परमेश्वर का प्यार सबको मिल सके. उनके प्यार को महसूस कर सकें. ईश्वर के बताये मार्ग पर चल सकें. अपने भविष्य को उज्वल बना सकें. विश्वासियो को परमेश्वर के प्रति बनना होगा.इसके लिए जरूरतमंद लोगों का सेवा करना होगा.मौके पर पुरोहित फादर मॉरिस कुजूर, पूर्व पुरोहित सेलेस्टिन, फादर अजय मिंज, सहायक पुरोहित विलियम खाखा, फादर अमरदीप केरकेट्टा, ब्रदर जेम्स, ब्रदर बीरबल तीन समेत अन्य धर्म बहने शामिल थे. इसे भई पढ़ें : पलामू:">https://lagatar.in/the-body-was-taken-out-of-the-grave-and-sent-for-postmortem/">पलामू:

पुलिस ने नाबालिग लड़की का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp