पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने क अनुसार दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर स्थित गीदम थाना क्षेत्र के गिरसापारा, नेलगोड़ा, बोड़गा और इकेली के सरहदी क्षेत्र में नक्सलियों की होने की जानकारी मिली. सूचना मिली थी. इस खबर के बाद डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की टीम वहां पहुंची. सुरक्षा बलों के आने का एहसास होते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/JgO50NkVCW">pic.twitter.com/JgO50NkVCW
| Chhattisgarh | On Dantewada encounter, Bastar IG Sundarraj P says, "...Bodies of 3 male Naxalites have been recovered. An INSAS, .12 bore pistol recovered from the encounter site. One of the killed Naxalites has been identified as Sudhir. He had a reward of Rs 25 lakh on… pic.twitter.com/JgO50NkVCW
— ANI (@ANI) March">https://twitter.com/ANI/status/1904502154741580117?ref_src=twsrc%5Etfw">March
25, 2025
सुरक्षा बलों की जवाबी फायरिंग, तीन नक्सली मारे गये
सुरक्षा बलों की जवाबी फायरिंग में तीन नक्सली मौके पर ही मारे गये. इनमें एक की पहचान सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली के रूप में की गयी. दो अन्य नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है. तीनों के शव को कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी ने पत्रकारों को यह बताया. लोगों की सुरक्षा के लिए डीआरजी, एसटीएफ, बस्तर फाइटर्स, कोबरा, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईडीबीपी और सीएएफ की संयुक्त टीम पूरे इलाके में लगातार गश्त लगाती है. कहा कि पिछले 83 दिनों में 100 से अधिक हार्डकोर माओवादी मार गिराये गये हैं, जिनके शव बरामद किये गये हैं. पिछले सप्ताह बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर दो अलग-अलग ऑपरेशन में 30 नक्सलियों को ढेर कर दिया था. हालांकि. इस अभियान में एक जवान भी शहीद हो गया था.. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद किया था. इसे भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjps-saugat-e-modi-campaign-for-minorities-opposition-attacks-modi-is-not-running-a-government-but-a-sultanate/">भाजपाका अल्पसंख्यकों के लिए सौगात-ए-मोदी अभियान, विपक्ष हमलावर, मोदी सरकार नहीं, सल्तनत चला रहे हैं…
Leave a Comment