NewDelhi : आज रविवार,1 जनवरी 2023 को दिसंबर 2022 का जीएसटी का आंकड़ा आ गया. लगातार दसवें महीने 1.4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का जीएसटी राजस्व हासिल किया गया है. दिसंबर 2022 में 1,49,507 करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड किये जाने की खबर है. यानी सरकार को जीएसटी कलेक्शन से शानदार कमाई हो रही है. वित्त मंत्रालय ने रविवार को कहा कि दिसंबर में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया.
इसे भी पढ़ें : पांच">https://lagatar.in/only-15-percent-of-judges-appointed-from-backward-communities-in-five-years-department-of-justice/">पांच
वर्षों में पिछड़े समुदायों से मात्र 15 प्रतिशत न्यायाधीश नियुक्त किये गये : न्याय विभाग वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, दिसंबर 2022 के दौरान एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,49,507 करोड़ रुपये है. इसमें सीजीएसटी 26,711 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 33,357 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 78,434 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर जमा किये गये 40,263 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 11,005 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर जमा किये गये 850 करोड़ रुपये सहित) शामिल हैं. दिसंबर लगातार 10वां महीना है जब जीएसटी राजस्व 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है.
इसे भी पढ़ें : नासिक">https://lagatar.in/nashik-a-huge-fire-broke-out-in-jindal-factory-with-a-loud-explosion-many-workers-were-badly-burnt/">नासिक
: जिंदल फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ भीषण आग लगी, कई वर्कर्स बुरी तरह झुलसे, दमकल वाहन आग बुझाने में जुटे नवंबर में जीएसटी संग्रह 11 प्रतिशत बढ़कर 1.46 लाख करोड़ था
इससे पहले नवंबर में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 1.46 लाख करोड़ रुपये था. अप्रैल में संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहंच गया था. अब तक का दूसरा सबसे बड़ा जीएसटी संग्रह अक्टूबर में 1.52 लाख करोड़ रुपये रहा है. दिसंबर 2022 में वस्तुओं के आयात से राजस्व आठ प्रतिशत अधिक था और घरेलू लेनदेन से राजस्व (सेवाओं के आयात सहित) समीक्षाधीन अवधि में 18 प्रतिशत बढ़ा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment