Deoghar: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा नगरी देवघर पहुंचे. यहां केएनएन स्टेडियम में आयोजित शिव बारात महोत्सव में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भव्य एवं आकर्षक झांकियों के साथ शिव बारात को रवाना किया. सीएम ने कहा कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा नगरी देवघर में बाबा भोलेनाथ के चरणों पर शीश नवाकर आप सभी का अभिनंदन करता हूं.
सीएम ने कहा कि आज यहां शिव बारात में सम्मिलित होने का मुझे भी अवसर मिला है. यहां हम एक ऐसे समूह के साथ खड़े हैं, जिसमें इंसान के साथ जीव-जंतु भी शामिल हैं. यह शिव बारात मात्र नहीं है. ऐसे महोत्सव में इतनी बड़ी संख्या में लोगों का एकत्र होना यह दर्शाता है कि इससे ऊपर और कोई ताकत नहीं है और कहीं ना कहीं दुनिया इसी की बदौलत चल रही है.
उमंग, उत्साह, खुशी, श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था का है दिन
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए उमंग, उत्साह, खुशी, श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था का दिन है. महाशिवरात्रि का महापर्व सदियों से मनाते आ रहे हैं और आगे भी यह अनवरत जारी रहेगी. बाबा नगरी देवघर के लिए यह महापर्व विशेष है. यहां महाशिवरात्रि के पर्व के साथ निरंतर नया अध्याय जुड़ता जा रहा है. आप सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम भव्य रूप ले रहा है. आज यह महोत्सव निरंतर बड़ा आयाम लेने की तैयारी में आगे बढ़ रहा है.
आस्था का यह केंद्र और मजबूती के साथ आगे बढ़े
मुख्यमंत्री ने कहा कि देवघर की पावन धरती असीम आस्था का केंद्र है. श्रावणी मेले के दौरान देश- दुनिया से लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आते हैं. इतना ही नहीं सालोंभर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला चलता रहता है. इस पवित्र स्थल को और बेहतर करने के लिए सरकार मंथन करेगी और इसमें आपका सहयोग काफी मायने रखेगा. आने वाले समय में आस्था के इस केंद्र को और मजबूती के साथ आगे ले जाना है.
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित शिव बारात महोत्सव में सीएम के अलावा मंत्री दीपिका पांडेय, मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक सुरेश पासवान, विधायक उदय शंकर सिंह, पूर्व मंत्री बादल, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी, संताल परगना के आयुक्त लालचंद दादेल, पुलिस महानिरीक्षक क्रांति कुमार गड़िदेशी, पुलिस उपमहानिरीक्षक अंबर लकड़ा तथा जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक समेत हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी चीन के फायदे के लिए काम कर रहे हैं… हर मोर्चे पर फेल हैं… कांग्रेस पार्टी ने एक्स पर पोस्ट किया…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3