: इंडिका का अगला टायर ब्रस्ट, जंगल में घुसी, पति, पत्नी और पुत्री जख्मी
देवघर में मंत्री ने किया किसानों, महिलाओं के बीच कृषि यंत्रों का वितरण, कहा – प्रोत्साहन योजना से खुशहाली आयेगी
Deoghar : झारखंड के कृषि,पशुपालन और सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने मंगलवार को सरकार की कृषि यांत्रिकीकारण प्रोत्साहन योजना के तहत देवघर के इंडोर स्टेडिम में चयनित किसानों और महिला स्वयं सहायता समूह के बीच कृषि यंत्रों का वितरण किया. योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों एवं अन्य कृषक समूहों को अनुदानित दर पर मिनी ट्रैक्टर,पावर टीलर और अन्य सहायक कृषि यंत्र दिये गये. मौके पर बोलते हुए कृषि मंत्री बदल पत्रलेख ने कहा कि किसानों की जिंदगी में खुशहाली लाने और उन्हें आधुनिक तरीके से खेती कर अच्छी उपज लेने के लिये सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-indicas-front-tire-burst-entered-the-forest-husband-wife-and-daughter-injured/">चाकुलिया
: इंडिका का अगला टायर ब्रस्ट, जंगल में घुसी, पति, पत्नी और पुत्री जख्मी
: इंडिका का अगला टायर ब्रस्ट, जंगल में घुसी, पति, पत्नी और पुत्री जख्मी

Leave a Comment