Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) कोयलांचल में 3 मई मंगलवार को ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. एक दूसरे से गले मिलकर शिकवे गिले दूर किये तो तर-तरह की सेवइयां और मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी. इसके पहले धनबाद के रेलवे ग्राउंड में ईद -उल -फित्र के नमाज़ में सैकड़ों लोग शामिल हुए. बच्चे,युवा बुजुर्ग, सभी ने ईद की नमाज की, अमन-चैन की दुआ मांगी औऱ एक दूसरे के गले मिलकर बधाइयां दी. कांग्रेस नेता अफजल खान ने बताया कि कोरोना के दो साल बाद ईद की नमाज के लिए रेलवे ग्राउंड नसीब हुआ है. शुरू में लगा कि प्रशासन ईद की नमाज अदा करने की अनुमति नहीं देगा. परंतु धनबाद के सांसद पीएन सिंह, पूर्व मंत्री मन्नान मलिक की संयुक्त पहल से प्रशासन का आदेश मिला.
पुराना बाजार चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सह समाजसेवी सोहराब खान ने भी दुहराया कि विगत दो साल से कोरोनाकाल में ईद की नमाज घर पर ही अदा की. इस बार रेलवे ग्राउंड में ईद की नमाज अदा करने का आदेश मिला. उन्होंने भी सांसद और पूर्व मंत्री सहित सभी नेताओं का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि हमारे अमन पसंद देश में हमेशा से शांति और भाईचारा क़ायम रहा है. धनबाद स्टेशन रोड स्थित मजार के पास एडीएम विधि व्यवस्था ने निरीक्षण किया. उन्होंने वहां मौजूद सभी नमाज़ियों को ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाइयां दी.
निरसा, कुमारधुबी में भी बिखरी ईद की खुशियां
Nirsa : निरसा (Nirsa ) निरसा, कुमारधुबी, चिरकुंडा व मैथन के मस्जिद व ईदगाह में ईद की नमाज के साथ सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर बधाई दी. इसके पूर्व सभी लोग शिवलीबाड़ी ईदगाह में जमा हुए. वहां बड़ी मस्जिद के मौलाना मसूद अख्तर ने ईद के बारे में जानकारी दी. उसके बाद सभी ने ईद की नमाज अदा की. पूर्व विधायक अरूप चटर्जी भी पहुंचे और सभी से गले मिलकर ईद की बधाई दी.
कुमारधुबी ओपी प्रभारी ललन प्रसाद सिंह दलबल के साथ मौजूद थे. नमाज के बाद मौलाना मसूद अख्तर साहेब ने कहा कि मुसलमान हर साल ईद का धार्मिक त्योहार मनाते हैं. यह दिन रमजान के अंत का प्रतीक है. पैगंबर मुहम्मद ने मक्का में सबसे पहले इस परंपरा की शुरुआत की थी. माना जाता है कि पैगंबर मुहम्मद इसी दिन मदीना पहुंचे थे. उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि देश में लोग एक दूसरे से मिलकर रहें और भाईचारा बना रहे. इधर तालडांगा ईदगाह में भी नमाजियों ने बड़ी संख्या में नमाज अदा की और पूरे जोश खरोश के साथ एक दूसरे को बधाई दी.
बलियापुर के ईदगाहों में की अदा की गई नमाज
Sindri : सिदरी (Sindri) ईद के मौके पर मंगलवार 3 मई को बलियापुर के लालाडीह ईदगाह मैदान में जामा मस्जिद बलियापुर के इमाम व मुफ्ती सलमान कासमी साहब के पीछे सैकड़ों की संख्या में लोगों ने ईद उल फितर की नमाज अदा की. देश के अमन-चैन की दुआएं मांगी गई. इसके अलावा बलियापुर प्रखंड के भिखराजपुर, आमझर, परघा, बेलगड़िया टाउनशिप, बेड़ा नियामतपुर, दूधिया, बाघमारा, सिंगिंयाटांड़, डांगापाड़ा, रखितपुर, कोड़ाहीर ब्राह्मणडीहा समेत विभिन्न मस्जिदों के ईदगाहो में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई.
मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रफीक अंसारी, अनवर अली खान, शकील अंसारी, मुस्ताक आलम के घर पर ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया. यहां भारी संख्या में लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी. सभी ने सेवई और लच्छा का आनंद उठाया. थाना प्रभारी श्वेता कुमारी, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार महतो, जिला सचिव मनोज सिंह, लोकेश चौबे, संजय चौबे, विजय मंडल, बेंगू ठाकुर, अल्पना मुखर्जी, विनय मुखर्जी राजीव गोप, विकास कुमार दास, प्रदीप उपाध्याय विपिन चौबे, अकबर अंसारी, घनश्याम ग्रोवर आदि ने भी ईद के मौके पर खुशियों का आदान-प्रदान किया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बाजार में बिक रहा सेहत का रस चूसनेवाला मैंगो जूस