Search

धनबाद में महिला को भू-माफिया से मिल रही जान से मारने की धमकी, पुलिस से गुहार

Dhanbad: धनबाद के गोविंदपुर की विमला देवी मंगलवार को अपने पुत्र के साथ पुलिस मुख्यालय पहुंचकर भू-माफियाओं से छुटकारा दिलाने की गुहार लगायी. महिला ने कहा कि भू-माफियाओं से उन्हें लगातार धमकी मिल रही है. बात नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसकी सुपारी अमन सिंह गिरोह को दी गई है. पूरा परिवार दहशत में है. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=blnhhqPgQA0

थाने का चक्कर लगा रही है महिला

इस मामले को लेकर पीड़ित महिला अपने पुत्र के साथ कई महीनों से थाने का चक्कर लगा रही है. वह थाने में आवेदन भी दे रही है. लेकिन भू-माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है. पुलिस से मदद नहीं मिलने से महिला परेशान है. इसे भी पढ़ें- टोक्यो">https://lagatar.in/tokyo-olympics-kamalpreet-misses-out-in-womens-discus-throw-finishes-sixth/122357/">टोक्यो

ओलंपिक : महिला डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत चूकीं, छठे स्थान पर रहीं
बता दें कि इन दिनों धनबाद और आसपास के जिलों में अमन सिंह गिरोह का खौफ है. वैसे समय-समय पर पुलिस अमन सिंह गिरोह के गुर्गों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजती है. इसके बावजूद भी पुलिस भू-माफियाओं पर लगाम नहीं लगा पा रही है. इसे भी पढ़ें- विस्थापितों">https://lagatar.in/displaced-people-open-front-against-executive-engineer-of-chandil-dam/123233/">विस्थापितों

ने चांडिल डैम के कार्यपालक अभियंता के खिलाफ खोला मोर्चा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp