Dhanbad : जिले में बिजली संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. धनबाद सर्किल में रह रहे लोगों को पिछले तीन माह से बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है. ठंड में भी पर्याप्त बिजली लोगों को नसीब नहीं हो रही है. गुरुवार को भी शहर में बिजली का बुरा हाल रहा. पूरे दिन बिजली गुल रही. व्यावसायिक और घरेलू कामकाज पूरी तरह प्रभावित रहा. इससे लोगों के बीच आक्रोश भी देखने को मिला. शाम के 6 बजे के बाद बिजली व्यवस्था सामान्य हुई. वहीं शहर से बाहर कतरास, झरिया, बलियापुर जैसे क्षेत्रों की स्थिति विकट बनी हुई है. इन क्षेत्रों में हर दिन डेढ़-दो घंटे कर पांच-छह बार यानी कुल 10-12 घंटे कटौती की जा रही है. इस संबंध में बिजली विभाग के जीएम अजित कुमार ने बताया कि धैया में मेन लाइन में गड़बड़ी आ गई थी, जिस कारण आज बिजली व्यवस्था बाधित हुई है. फ़िलहाल गड़बड़ियों को ठीक कर लिया गया है. सभी इलाको में बिजली व्यवस्था सामान्य हो गई है. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/preparations-to-perform-the-last-rites-of-konika-in-howrah/">
कोनिका का अंतिम संस्कार हावड़ा में करने की तैयारी [wpse_comments_template]

धनबाद में पूरे दिन गुल रही बिजली, बढ़ा आक्रोश
