Search

धनबाद के बलियापुर में धर्म परिवर्तन मामले से माहौल गर्म, पुलिस जांच में जुटी

Dhanbad: धनबाद के बलियापुर के सावलापुर में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. सावलापुर में ग्रामीणों ने दो परिवारों पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने इस मामले पर बैठक कर उनसे सरना धर्म अपनाने की विनती की है. वापसी नहीं करने पर उन्हें गांव छोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया है. इसे भी पढ़ें-  ">https://lagatar.in/delhi-chhathvrati-forced-to-bathe-in-the-dirty-water-of-yamuna-due-to-rising-ammonia-level-there-was-tremendous-foam-on-the-ghats/">

 Delhi : यमुना के गंदे पानी में नहाने को छठव्रती मजबूर, अमोनिया का स्तर बढ़ने से घाटों पर जबरदस्त झाग         
पीड़ित परिवारों का कहना है कि कई वर्षों से पति और बेटा बीमारियों से ग्रसित था. इस पर गांव में किसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं मिला. तब हमने ईसाई धर्म अपना लिया. फिलहाल यह मामला बलियापुर थाने में है. वरीय पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच में जुट गए हैं. इसे भी पढ़ें- 94">https://lagatar.in/lk-advani-turns-94-pm-modi-congratulates-on-his-birthday-after-going-home/">94

 के हुए लालकृष्ण आडवाणी, घर जाकर पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई          
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp