क्या है मामला
साइबर सेल में कार्यरत पुलिसकर्मी दीपक कुमार सिंह ने अपने आवेदन में लिखा है कि 10 जनवरी की रात 9 बजे के करीब उनसे बाइक लूट ली गयी. घटना उस समय हुई, जब वे ऑफिस से अपने घर हटिया के लिए निकले थे. इसी बीच जब वे अरगोड़ा चौक से डिबडीह की ओर बढ़े, तो उन्होंने देखा कि डिबडीह ब्रिज के पास ही तीन अपराधी एक साइकिल सवार से चाकू के बल पर लूटपाट कर रहे हैं. दीपक के अनुसार, उन्होंने अपनी बाइक धीमी की, तब तीनों अपराधी उनकी तरफ चाकू लेकर लपक पड़े. उन्हें देखकर उन्होंने भागने की, लेकिन तीनों अपराधियों ने दौड़ कर उन्हें झारखंड विकास मोर्चा के कार्यालय के पास पकड़ लिया और चाकू के बल पर बाइक को लूट लिया. जबतक मौके पर पुलिस पहुंची, तबतक अपराधी मौके से फरार हो चुके थे. इसे भी पढ़ें – बीजेपी">https://lagatar.in/ultimatum-to-bjp-jdu-said-seat-distribution-should-be-done-soon-otherwise-it-will-fight-alone-in-up/">बीजेपीको अल्टीमेटम, जदयू ने कहा- जल्द हो सीट बंटवारा, नहीं तो यूपी में अकेले लड़ेंगे चुनाव [wpse_comments_template]