ने जिले में संचालित विकास योजनाओं की ली जानकारी, दिए जरुरी दिशा निर्देश
लूट की वारदात का घटनाक्रम, जांच पड़ताल शुरू
सोमवार की शाम सूरज अकेले ही मटिहानी पंचायत के कुछ गांव गया और वहां से 50 हजार रुपया एकत्र कर स्कूटी से लौट रहा था. बरमसिया जंगल के निकट पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार तीन अपराधियों ने रोका और हथियार के बल पर सारा पैसा छीन लिया. अपराधियों ने उनकी बैंक के कर्मचारी की तलाशी ली और मोबाइल के साथ पर्स भी ले लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी भाग निकले. बैंक कर्मी सूरज ने सरैयाहाट थाना गया और थानेदार अनुज यादव को सारी घटना बताई. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर दो बिदुओं पर जांच की जा रही है. पहला कि यह लूट है या नहीं ? कहीं ऐसा तो नहीं कि लूट के पीछे कर्मी की कोई साजिश हो ? इसे भी पढ़ें- एचएससीएल">https://english.lagatar.in/data-of-pradhanmantri-gramin-sadak-yojana-stolen-with-computer-from-hscl-office/46238/">एचएससीएलकार्यालय से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का डाटा कंप्यूटर समेत चोरी https://english.lagatar.in/the-stock-market-closed-with-a-slight-increase-the-sensex-strengthened-by-42-points-the-nifty-close-to-14700/46113/
https://english.lagatar.in/mamta-showed-the-fear-of-the-bjp-to-the-muslims-then-modi-said-if-appealed-to-unite-the-hindus-then-ec-would-have-given-notice/46101/
https://english.lagatar.in/myanmar-beauty-queens-emotional-appeal-why-no-one-speaks-on-military-vandalism/46071/
https://english.lagatar.in/rahul-gandhi-said-on-the-french-medias-claim-of-being-a-middleman-in-the-rafale-deal-no-one-can-escape-it/46036/