Search

पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को 23467 लोगों ने लिया टीका, कल 25758 लोगों ने लिया था टीका

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में टीकाकरण अभियान गति पकड़ चुका है. सोमवार को 23467 लोगों का टीकाकरण किया गया. इससे पहले 25 जून 2021 को 22 हजार 337 लोगों को एक दिन में टीका लेने का रिकॉर्ड बना था. जुलाई में टीकाकरण की रफ्तार धीमी रही. अगस्त में पहली बार 23 अगस्त  को 22 हजार 491,  24 अगस्त को 22 हजार 730 लोगों का और 29 अगस्त को 25758 लोगों का टीकाकरण किया गया था. वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने कहा कि वैश्विक महामारी में संक्रमण से सुरक्षा का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है. जिला प्रशासन  ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका मिले यह सुनिश्चित करने में जुटा है. इसके लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है. सितंबर में दो-तीन बड़े-बड़े साइट चिन्हित किए गए हैं, जिसमें जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गोलमुरी एनटीटीएफ शामिल है. ऐसे अन्य केन्द्र चिन्हित किए जा रहे हैं, जहां मास लेबल पर टीकाकरण हो सके. उन्होंने उम्मीद जताई कि सितंबर में 50 हजार से ज्यादा लोगोंं को टीका दिया जा सके. इससे आंकड़े में बढ़ोतरी होगी. आंकड़े बढ़ने पर ही ज्यादा मात्रा में वैक्सीन जिले को उपलब्ध हो सकेगी.

अगस्त में तीन दिन बंद रहा टीकाकरण

अगस्त में जिले में तीन ऐसे मौके आए जब जिले में टीकाकरण बंद करना पड़ा. पहला मौका 15 अगस्त को आया. जब स्वतंत्रता दिवस के कारण जिले में आधिकारिक रुप से टीकाकरण बंद करना पड़ा. दूसरा मौका 19 अगस्त रक्षा बंधन के दिन आया, जब एएनएम (नर्स) के आग्रह पर टीकाकरण बंद करना पड़ा. तीसरा मौका 28 अगस्त को आया जब टीका उपलब्ध नहीं होने के कारण टीकाकरण बंद करना पड़ा.

जिले में 45 प्लस से ज्यादा 18 प्लस ने ली ज्यादा वैक्सीन

पूर्वी सिंहभूम जिले में वैसे तो टीकाकरण की शुरुआत 45 प्लस वालों से शुरू हुई. लेकिन आंकड़ों पर गौर करें तो 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों से ज्यादा 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों ने टीका लिया. जिले में आज तक कुल 11 लाख 20 हजार 780 लोगों को टीका दिया जा चुका है. इसमें 8 लाख 21 हजार 443 ने पहला डोज, जबकि 2 लाख, 99 हजार 337 लोगों ने दूसरा डोज लिया है. 18 से 44 आयु वर्ग में अब तक 5 लाख 26 हजार 98 लोगों ने टीका लिया है, जबकि 45 से 59 आयु वर्ग में 2 लाख, 30 हजार 93 लोगों ने अब तक टीका लिया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp