पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को 23467 लोगों ने लिया टीका, कल 25758 लोगों ने लिया था टीका

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में टीकाकरण अभियान गति पकड़ चुका है. सोमवार को 23467 लोगों का टीकाकरण किया गया. इससे पहले 25 जून 2021 को 22 हजार 337 लोगों को एक दिन में टीका लेने का रिकॉर्ड बना था. जुलाई में टीकाकरण की रफ्तार धीमी रही. अगस्त में पहली बार 23 अगस्त को 22 हजार 491, 24 अगस्त को 22 हजार 730 लोगों का और 29 अगस्त को 25758 लोगों का टीकाकरण किया गया था. वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने कहा कि वैश्विक महामारी में संक्रमण से सुरक्षा का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है. जिला प्रशासन ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका मिले यह सुनिश्चित करने में जुटा है. इसके लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है. सितंबर में दो-तीन बड़े-बड़े साइट चिन्हित किए गए हैं, जिसमें जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गोलमुरी एनटीटीएफ शामिल है. ऐसे अन्य केन्द्र चिन्हित किए जा रहे हैं, जहां मास लेबल पर टीकाकरण हो सके. उन्होंने उम्मीद जताई कि सितंबर में 50 हजार से ज्यादा लोगोंं को टीका दिया जा सके. इससे आंकड़े में बढ़ोतरी होगी. आंकड़े बढ़ने पर ही ज्यादा मात्रा में वैक्सीन जिले को उपलब्ध हो सकेगी.
Leave a Comment