Search

फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने चार अपराधियों को दबोचा, सिविल ड्रेस में पिस्टल लहराते दिखी पुलिस

एसपी द्वारा गठित दल ने की कार्रवाई, अंतर जिला गिरोह के हैं अपराधी, हो सकता है बड़ा खुलासा

Hazaribagh : हजारीबाग पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बगोदर की ओर से गिरोह के लोग हजारीबाग में प्रवेश किए थे. दारु की ओर से आ रहे अपराधियों की टोह में एसपी की विशेष टीम थी. जैसे ही लोकेशन स्पष्ट हुआ पुलिस टीम अपराधियों को खदेड़ने लगी. इस दौरान मुफ्फसिल थाना पुलिस पहले से ही अलर्ट थी और वाहन जांच अभियान चला रही थी. इसी क्रम में अपने आप को सामने पुलिस से घिरा देखकर अपराधी सिंघानी चौक पर एनबीजेके कार्यालय जाने वाली सड़क के रास्ते में भागने लगे. अचानक रोड पर एक बच्ची दौड़ गई और बच्ची को बचाने के दौरान अपराधियों की कार एक गुमटी से टकरा गई. इसके बाद अपराधी वाहन छोड़ कर भागने लगे. पीछे लगी पुलिस ने एनबीजेके रोड में दौड़ा कर अपराधियों को दबोच लिया.

बच्ची को बचाने में अपराधियों की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त

चोरी, छिनतई और सेंधमारी को लेकर परेशान हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में किसी बड़े गिरोह से जुड़े चार अपराधियों को पकड़ा है. हालांकि पुलिस ने इस बाबत किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की है. पुख्ता सूचना के अनुसार एसपी द्वारा गठित दल ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एनएच 100 स्थित सिंघानी चौक के समीप दौड़ाकर चारों अपराधियों को दबोच लिया. स्थानीय लोगों के अनुसार इस दौरान भाग रहे अपराधियों को काबू करने के लिए पुलिस को पिस्टल लहरानी पड़ी. सिविल ड्रेस में पुलिस पदाधिकारियों को पिस्टल लहराता देख सिघानी चौक पर हड़कंप मच गया. पुलिस गिरफ्तार चारों अपराधियों को किसी अज्ञात स्थान पर रखकर पूछताछ कर रही है. संभावना जतायी जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधी किसी बड़े गिरोह से संबंध रखते हैं और हजारीबाग में एक बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. इसकी सूचना एसपी को मिली थी, अपराधियों को लेकर एसपी ने टीम का गठन किया था. मुफ्फसिल थाना पुलिस की मदद से अपराधियों को पकड़ा गया है. मौके से एक रांची नंबर की कार को भी जब्त किया गया है. वाहन से कई संदिग्ध सामान और बैग भी बरामद होने की सूचना है. संभावना जतायी जा रहा है कि पुलिस एक बड़े गिरोह का खुलासा कर सकती है. पकड़ा गया वाहन जेएच 01 एएक्स - 8074 है.

इसे भी पढ़ें : BREAKING:">https://lagatar.in/breaking-cm-hemant-gives-permission-to-file-pe-against-bjp-leader-misfika-hasan/">BREAKING:

CM हेमंत ने दी भाजपा नेता मिस्फिका हसन के खिलाफ पीई दर्ज करने की अनुमति
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp