वादे को निभाने का वोटरों में विश्वास दिलाया
जिले के सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र के शेर ग्राम पंचायत में नौवें चरण के तहत 29 नवंबर को मतदान होना है. इस सिलसिले में शेर पंचायत में मुखिया पद के लिए भाग्य आजमा रहे मुन्ना महतो ने अंगारे पर चलकर किये गये वादे को निभाने का वोटरों में विश्वास दिलाया है. उन्होंने खुद को देवी मां का भक्त बताते हुए कहा कि वे अग्नि पर चलकर अग्नि परीक्षा दी है, कि वे जीतने के बाद बेहतर काम करेंगे. इसे भी पढ़ें – जदयू">https://lagatar.in/jdu-president-dissolved-all-cells-also-removed-the-in-charges/">जदयूअध्यक्ष ने सभी प्रकोष्ठ किया भंग, प्रभारियों को भी हटाया बताया जाता है कि देवी स्थान परिसर में पहले एक त्रिकोण गड्ढा बनाया गया और उसमें अंगारे डाले गये. उस पर फिर मुन्ना खाली पैर चले. उनकी इस अग्नि परीक्षा को देखने के लिए लोगों की भीड एकत्रित थी, जो जयकारा लगाती रही. इस दौरान उन्होंने कहा कि अन्य प्रत्याशी चुनाव में किये गये वादे को भूल जाते होंगे, लेकिन मैं भूलने वाला नहीं हूं. जो वादा कर रहा हूं, वह निभाउंगा.
शक्ति की ताकत से ही वे चुनाव जीत जायेंगे
पहली बार किसी भी चुनाव मैदान में उतरे मुन्ना प्रतिदिन देवी स्थान पर मां देवी की पूजा-अर्चना करते हैं. मुन्ना बताते हैं कि वे जब तक चुनाव नहीं जीतेंगे, तब तक देवी की अराधना करते रहेंगे. उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि शक्ति की ताकत से ही वे चुनाव जीत जायेंगे. इस संबंध में ग्रामीण भी कहते हैं कि मुन्ना पूजा पाठ करते रहे हैं. हालांकि मतदान को लेकर कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहे हैं. बहरहाल, चुनाव परिणाम जो भी हो, लेकिन मुन्ना की इस अग्निपरीक्षा से यह पंचायत चर्चा में तो आ ही गया है. इसे भी पढ़ें – पटना">https://lagatar.in/two-nigerian-prisoners-released-from-jail-on-the-orders-of-patna-high-court-performed-chhath-puja-in-jail/">पटनाहाईकोर्ट के आदेश पर रिहा हुए दो नाइजीरियन कैदी, जेल में की थी छठ पूजा [wpse_comments_template]
Leave a Comment