Jamshedpur : गोविंदपुर थाना अंतर्गत छोटा गोविंदपुर के भोला बागान बस्ती में टाटा स्टील की लीज भूमि पर भू-माफिया ने कब्जा कर लिया है. जमीन की बांस से घेराबंदी कर दी गई है. इसकी जानकारी मिलने पर टाटा स्टील के लैंड एंड मार्केट विभाग ने अंचलाधिकारी से इसकी शिकायत की. शिकायत में कहा गया है कि स्थानीय भूमि माफिया ने श्मशान घाट समिति के सदस्यों के सहयोग से इस जमीन की घेराबंदी की है.
इसे भी पढ़ें : उत्तर भारत में शीतलहर, ओस की बूंदें बनीं बर्फ, तो कहीं माइनस में पारा
उक्त जमीन जमशेदपुर अक्षेस के वार्ड नंबर 19 में है, जिसका खाता नंबर 35 और प्लॉट नंबर 727 है. टाटा स्टील की ओर से बताया गया कि उक्त जमीन पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है. इसलिए इसे रोकने की जरूरत है. सीओ को भेजे गए पत्र में टाटा स्टील ने कुछ अतिक्रमणकारियों के नाम भी बताए हैं, जिनकी वजह से अतिक्रमण हो रहा है. कंपनी ने उक्त लीज भूमि पर अतिक्रमण रोकने और कब्जा हटाने का अनुरोध किया है.
[wpse_comments_template]