: काले धन का तिलस्म टूटा, IT रेड में इत्र कारोबारी जैन के यहां मिले 177 करोड़, रिजर्व बैंक भेजे गये, तहखाना भी मिला
गुरु नानक देव जी लखपत में रुके थे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 25 दिसंबर को गुजरात के कच्छ में गुरुद्वारा लखपत साहिब में गुरु नानक देव जी के गुरुपर्व समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किये. बता दें कि हर साल 23 से 25 दिसंबर तक गुजरात की सिख संगत गुरुद्वारा लखपत साहिब में गुरु नानक देव जी का गुरुपर्व मनाती है. अपनी यात्रा के दौरान गुरु नानक देव जी लखपत में रुके थे. गुरुद्वारा लखपत साहिब में उनके अवशेष हैं, जिनमें लकड़ी के जूते और पालकी (पालना) के साथ-साथ गुरुमुखी की पांडुलिपियां और चिह्नों की लिपियां शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : Omicron">https://lagatar.in/amidst-the-threats-of-omicron-the-ministry-of-health-will-send-special-teams-to-10-states-415-cases-of-omicron-in-the-country/">Omicronके खतरों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय 10 राज्यों में भेजेगा स्पेशल टीमें, देश में ओमिक्रॉन के 415 मामले
गुरुद्वारा लखपत साहिब समय की हर गति का साक्षी रहा है
पीएम मोदी ने कहा. गुरुद्वारा लखपत साहिब समय की हर गति का साक्षी रहा है. मुझे याद आ रहा है कि लखपत साहिब ने कैसे-कैसे झंझावातों को देखा है. एक समय यह स्थान दूसरे देशों में जाने और व्यापार के लिए प्रमुख स्थान होता था. इस क्रम में मोदी ने कहा, अभी हाल ही में हम अफगानिस्तान से स-सम्मान गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों को भारत लाने में सफल रहे हैं. कहा कि कुछ माह पहले जब मैं अमेरिका गया था, तो वहां अमेरिका ने भारत को 150 से ज्यादा ऐतिहासिक वस्तुएं लौटाईं.गुरुद्वारा लखपत साहिब उसी गौरव के साथ खड़ा है
मोदी ने कहा कि 1998 के समुद्री तूफान से इस जगह को, गुरुद्वारा लखपत साहिब को काफ़ी नुकसान हुआ और 2001 के भूकंप को गुरुद्वारा साहिब की 200 साल पुरानी इमारत को बड़ी क्षति पहुंचाई थी. लेकिन फिर भी गुरुद्वारा लखपत साहिब उसी गौरव के साथ खड़ा है. मोदी ने कहा-देशवासी करतारपुर साहिब तक आसान पहुंच की कामना कर रहे थे. 2019 में, हमारी सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर का काम पूरा किया. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/indias-agni-p-missile-echoes-across-the-world-american-experts-said-can-destroy-pakistan-in-a-few-seconds/">भारतकी अग्नि पी मिसाइल की गूंज दुनियाभर में, अमेरिकी विशेषज्ञों ने कहा, कुछ ही सेकंड में पाकिस्तान को कर सकती है तबाह

Leave a Comment