Search

हरिहरगंज व पिपरा में 146 सहियाओं को 5 माह से नहीं मिला मानदेय, विभाग पर मनमानी का आरोप

Hariharganj (Palamu): कोरोना काल में फ्रंटलाइन वाँरियर्स हरिहरगंज व पिपरा प्रखंड क्षेत्र के 146 स्वास्थ्य सहिया को पिछले पांच माह से बकाया मानदेय नहीं मिला है. जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. कई सहियाओं ने बताया कि कोरोना काल में जहां एक तरफ लोग घरों में दुबके थे, उस विकट परिस्थिति में भी हमलोगों ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया और घर -घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की. डिलीवरी पेशेंट को अस्पताल पहुंचाकर उनकी सेवा की. किंतु विभाग की मनमानी और सुस्त रवैया की वजह से आजतक मानदेय का भुगतान लंबित है. इस संबंध में पूछे जाने पर सीएचसी के बीपीएम संजय कुमार सिंह व एकाउंटेंट राजकुमार ने बताया कि पूर्व में स्वास्थ्य विभाग का खाता एसबीआई की शाखा में संचालित था. किंतु विभागीय निर्देशानुसार अब नया खाता आईसीआईसीआई बैंक में खुला है. जिसका एमओआईसी आईडी प्राप्त नहीं हुआ है. लंबित मानदेय भुगतान के लिए संबंधित जिले के वरीय अधिकारियों को पत्राचार भी किया गया है. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp