Search

हरिहरगंज में ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया डायवर्सन

Hariharganj (Palamu): हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के अररुआ-तूरी बटाने नदी मार्ग पर ग्रामीणों ने श्रमदान कर डायवर्सन बनाया. समाजसेवी संदीप यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पुल के विकल्प के रूप में डायवर्सन बनाकर आवागमन चालू कराया. संदीप यादव की देखरेख में ग्रामीणों के श्रमदान किया. जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर की सहायता से नदी में होम पाइप बैठाकर डायवर्सन बनाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि तुरी, बरवादोहरी, करमलेवा, परसलेवा, लंगुराही, छुंछिया, दुलारे और हुरमेठ गांवों के आवागमन का मुख्य मार्ग है. इसे भी पढ़ें-  कृषि">https://lagatar.in/subramanian-swamy-said-on-withdrawing-agriculture-law-china-has-occupied-our-land-will-modi-accept-it-and-get-rid-of-every-inch/">कृषि

कानून वापस लेने पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, चीन ने कब्जाई है हमारी जमीन, क्या मोदी यह कबूलेंगे और हर इंच छुड़ाएंगे!         
नदी में पानी होने के कारण लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इससे विद्यार्थियों को स्कूल जाने तथा इलाज के लिए शहर जाने के लिए लोगों को काफी सहूलियत होगी. डायवर्सन निर्माण हो जाने से ग्रामीणों में खुशी देखी गई. लोगों ने पहल करने के लिए समाजसेवी संदीप यादव के प्रति आभार जताया. मौके पर विजय यादव, नवल यादव, अखिलेश यादव और सुनील यादव सहित कई ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/strictness-increased-till-30-in-bihar-shop-will-be-closed-for-not-following-kovid-rules/">बिहार

में 30 तक बढ़ी सख्ती, कोविड नियमों का पालन नहीं करने पर दुकान होगी बंद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp