गांधी के निशाने पर मोदी सरकार, कहा, कॉर्पोरेट घरानों का कर्जा माफ, गरीब-मध्यम वर्ग का जीना हराम…
बनाना है विकसित झारखंड
झारखंड में भी सशक्त भाजपा बनाकर विकसित झारखंड बनाना है. हेमंत सरकार पर बड़ा निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार में रोज नए नए भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो रहे. आम आदमी भ्रष्टाचार की चपेट में हैं. सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो जिसमें स्कूल के शिक्षक द्वारा साइकल के लिए छात्र से 400 रूपये की मांग की जा रही है, पर कहा कि भ्रष्टाचार से अब स्कूल के बच्चे भी अछूते नहीं हैं. हेमंत सरकार 2 को भ्रष्टाचार मिटाने के लिए गंभीर होना चाहिए नहीं तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी. एक सशक्त विपक्ष के नाते जन मुद्दों पर सड़क से सदन तक जोरदार आंदोलन करेगी.इन्होंने ली भाजपा की सदस्यता
सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से सुकरु उरांव,शशि नंदन भगत, तपेश्वर प्रजापति, एतवा उरांव,इलीशिबा मिंज,तारा भगत,सुरेशचंद्र साहू, लोलेन एक्का,बिमोला मिंज,विनोद यादव,दीपक कुमार,कैलाश चौधरी,अशोक चौहान,अशोक सिंह,कमलेश्वर सिंह,लाल विकार नाथ शाह देव,मुकेश कुमार सिंह,रेशमी टोप्पो सहित लोकहित अधिकार पार्टी के लोहरदगा जिला के पदाधिकारी,सदस्य शामिल थे. इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,सोशल मीडिया प्रभारी राहुल अवस्थी,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाइक,एसटी मोर्चा के सुनील फकीरा कच्छप उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/50-thousand-displaced-people-of-jharkhand-will-march-to-the-assembly-on-march-24/">झारखंडके 50 हजार विस्थापित 24 मार्च को करेंगे विधानसभा मार्च [wpse_comments_template]
Leave a Comment