Search

हिट एंड रन मामले में मृतक के परिजन को बेवजह न दौड़ाया जाए : दीपक बिरुवा

Ranchi: परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा है कि मुख्य मार्ग पथ में होनेवाले हिट एंड रन के तहत मृतक के पीड़ितों को मुआवजा के लिए दौड़ना न पड़े. इसपर खास ध्यान दिया जाए. साथ ही विभाग के कर्मी पदाधिकारी इससे संबंधित लंबित मामलों को तत्काल दूर करने की दिशा में कार्रवाई तेज करें. उक्त बातें मंत्री दीपक बिरुवा ने चाईबासा में कही. मंत्री ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हमेशा देखने सुनने को मिलता है कि आमुख जिले में सड़क दुर्घटना होने के सालों बाद भी मामला थाना में ही अटका पड़ा है. पुलिस पदाधिकारी भी दुर्घटना संबंधित मामलों के निपटारे में तेजी लाएं. इसे भी पढ़ें -केंद्र">https://lagatar.in/ias-and-ips-couple-of-jharkhand-cadre-threaten-center-and-state-have-taken-command-districts-from-the-center-even-changed-the-cadre-for-wife/">केंद्र

व राज्य में झारखंड कैडर के IAS और IPS दंपत्ति की धमक, केंद्र से लेकर संभाल रखी है जिलों की कमान, पत्नी के लिए कैडर भी बदला

जर्जर सड़कों की उड़ती धूल पर भी ध्यान देने की जरूरत

मंत्री ने कहा कि सड़को में हिट एंड रन का मामला हो या फिर कई जगहों की जर्जर सड़कों और उससे उड़ती धूल से दुर्घटना की बात. ऐसे तमाम हालत में कैसे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए, इसके लिए विभाग ईमानदारी से काम करें.

आमजनों की तर्ज पर अपनत्व अपनाएं कर्मी पदाधिकारी

मंत्री ने कहा कि कई जगहों से सूचना मिलती है कि आमुख जगहों में सड़क दुर्घटनाएं हो गई है. विभागीय पदाधिकारियों को इसका कोई पता नहीं होता. ऐसी स्थिति में एनएच या अन्य मुख्य मार्ग पथ में चिन्हित स्पॉट के कर्मी पदाधिकारी संवेदना दिखाएं. जैसे कि आमजनों को खास सहयोग करते देखा जाता है. वैसे भी सड़क दुर्घटनाओं में स्पॉट में मौजूद स्थानीय लोगों की तर्ज पर यदि विभागीय कर्मी पदाधिकारी समेत हर कोई अपने दायित्व को समझें. स्थानीय अस्पताल भी इसके लिए पहले से ही एक्टिव रहे.

चिन्हित हॉट स्पॉट में तैनात कर्मी पदाधिकारी रहें एक्टिव

उन्होंने कहा कि कहीं-कहीं हाइवे और मुख्य मार्ग पथ में छोटे–गड्ढों के कारण भी आसमयिक दुर्घटना का सामना करना पड़ता है. मुख्य मार्ग पथ में ऐसे चिन्हित हॉट स्पॉट के कर्मी नजरें बनाएं रखें. इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी. इसे भी पढ़ें - कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-will-register-its-presence-strongly-in-the-legislative-party-meeting-to-take-the-decision-in-the-house/">कांग्रेस

विधायक दल की बैठक में फैसला सदन में मजबूती से दर्ज करायेंगे मौजूदगी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp