Hussainabad (Palamu): हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को सड़ा हुआ चावल व गेहूं की आपूर्ती हो रही है. डीलरों द्वारा लाभुकों को सड़े हुए चावल व गेहूं का वितरण किया जा रहा है. इससे लाभूकों में आक्रोश है. कई लाभुकों ने हुसैऩाबाद अऩुमंडल के दंत चिकित्सक सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के केंद्रीय सचिव डॉ एजाज आलम से इसकी शिकायत की है. केंद्रीय सचिव डॉ एजाज आलम ने इसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए पलामू जिला आपूर्ति पदाधिकारी से इसकी शिकायत की. उन्होंने कहा कि जिला से जिस संवेदक द्वारा अनुमंडल को खाद्य पदार्थों की आपूर्ति की जा रही है वह घटिया किस्म का है. सभी बोरे में चावल व गेहूं सड़े व गंदे होने की बात सामने आई है. कहा कि सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त में अनाज देकर उन्हें जीने की व्यवस्था की है. लेकिन जिले के संवेदक घटिया अनाज देकर गरीबों का हक मारने में लगे हैं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ">https://lagatar.in/lucknow-todays-show-of-strength-of-united-kisan-morcha-rakesh-tikait-will-be-involved/">लखनऊ
: संयुक्त किसान मोर्चा का आज शक्ति प्रदर्शन, राकेश टिकैत होंगे शामिल संवेदक के विरूद्ध कार्रवाई की मांग
उन्होंने पलामू जिला आपूर्ति पदाधिकारी से इसकी अविलंब जांच कर संवेदक के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि किसी भी अनुमंडल या प्रखंड में घटिया चावल या गेहूं लाभुकों को देने की इजाजत नहीं है. अनुमंडल के कुछ पीडीएस विक्रेताओं ने कहा कि गोदाम से ही घटिया किस्म का चावल व गेहूं दिया जा रहा है तो इसमें डीलरों का क्या दोष है.
इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/mamta-banerjee-will-meet-prime-minister-modi-said-will-be-discussed-on-many-issues/">प्रधानमंत्री
मोदी से मुलाकात करेगी ममता बनर्जी, कहा-कई मुद्दों पर होगी बात [wpse_comments_template]
Leave a Comment