केस : क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि ने कहा, टीआरपी चाहने वाले न्यूज चैनलों ने मुझे दोषी करार दिया
पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में लाने का सवाल
पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में लाने के सवाल पर निर्मला सीतारमण ने कहा, हम जीएसटी काउंसिल में अपनी बात रखेंगे, काउउंसिल अगर कोई निर्णय लेता है तो फिर हम उस पर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में हम निजी क्षेत्र को यह भरोसा दिलाना चाहते थे कि हम उनमें विश्वास करते हैं, कारोबार के लिए हम सुगमता देंगे. अब 2019 के बाद हम नीतियां बना रहे हैं. हमने उन्हें भरोसा दिलाया है कि सरकार कोई पुलिसिंग या परेशान करने वाली भूमिका में नहीं रहेगी. यह हमारी नीति है. इसे भी पढ़ें : मुकेश">https://lagatar.in/nia-action-in-mukesh-ambanis-explosives-laden-car-case-encounter-specialist-sachin-vaz-arrested/37287/">मुकेशअंबानी के घर के बाहर विस्फोटक लदी कार मामले में NIA की कार्रवाई, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वझे गिरफ्तार
डिजिटल करेंसी को बढ़ावा
क्रिप्टो करेंसी को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि इसके बारे में कैबिनेट नोट तैयार है, जल्दी ही कैबिनेट के पास जायेगा. कहा कि हमारा मानना है कि रिजर्व बैंक को यह तय करना है कि अपना डिजिटल करेंसी बनाएं या नहीं. हमारी राय यह है कि डिजिटल करेंसी के मामले में रास्ते या प्रयोग जारी रहने चाहिए. लेकिन कैबिनेट ही इस पर अंतिम निर्णय लेगा. बहुत सी फिनटेक कंपनियों ने इसमें काफी प्रगति की है. इस बारे में भारत में काफी कुछ होने वाला है, हम निश्चित रूप से प्रोत्साहित करेंगे. इसे भी पढ़ें : निवेशकों">https://lagatar.in/central-government-will-launch-self-reliant-investor-friend-portal-to-help-investors/37106/">निवेशकोंकी मदद के लिए केंद्र सरकार लॉन्च करेगी ‘आत्मनिर्भर निवेशक मित्र’ पोर्टल
Leave a Comment